Dance Viral News: शख्स ने दिखाया ऐसा हाहाकारी डांस, स्टेप देख छुट जाएगी हंसी- देखें मजेदार विडियो...

Dance Viral News: The person showed such a shocking dance, you will burst out laughing after seeing the steps - watch the funny video... Dance Viral News: शख्स ने दिखाया ऐसा हाहाकारी डांस, स्टेप देख छुट जाएगी हंसी- देखें मजेदार विडियो...

Dance Viral News: शख्स ने दिखाया ऐसा हाहाकारी डांस, स्टेप देख छुट जाएगी हंसी- देखें मजेदार विडियो...
Dance Viral News: शख्स ने दिखाया ऐसा हाहाकारी डांस, स्टेप देख छुट जाएगी हंसी- देखें मजेदार विडियो...

Dance Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी बुजुर्गों का डांस तो कभी महिलाओं को डांस आए दिन वायरल हो जाता है. कभी बच्चे तो कभी बारात में किया गया डांस भी सोशल मीडिया पर छाया ही दिखता है. अभी डांस से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिमसें देखा जा सकता है कि फंक्शन में कैसे एक शख्स स्टेज पर चढड़ जाता है और फिर डांस के नाम पर जो कुछ करता है उसे लोग देखते रह जाते हैं. वीडियो पोस्ट होने के बाद से ही तेजी से वायरल हो रहा है. (Dance Viral News)

शख्स ने किया अजीब डांस

वीडियो देख मालूम चलता है कि शख्स को डांस का खूब शौक है और वो म्यूजिक बजते ही डांस के लिए स्टेज पर चढ़ जाता है. फिर जैसे ही हिमेश रेशमिया का गाना बजना शुरू होता है शख्स भी थिरकना शुरू कर देते है. वो ऐसा डांस शुरू करता है जिसे आपने आज तक नहीं देखा होगा. वो अपने हाथों और मुंह को म्यूजिक की धुन पर कंपाता हुआ नजर आ रहा है. उसके डांस देखने वालों की भारी भीड़ भी उमड़ी नजर आ रही है. इसे देखने के बाद लोग अजीब-अजीब रिएक्शन भी कॉमेंट बॉक्स में दे रहे हैं. (Dance Viral News)

देखें डांस वीडियो-