Sher Ka Video: शिकार करने का सोच परिंदे के सामने जाकर शेर खुद फंसा जाल में, फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते आप- देखें वीडियो...

Sher Ka Video: Thinking of hunting, the lion himself got trapped in the net by going in front of the bird, then what happened then you can't even imagine - watch the video... Sher Ka Video: शिकार करने का सोच परिंदे के सामने जाकर शेर खुद फंसा जाल में, फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते आप- देखें वीडियो...

Sher Ka Video: शिकार करने का सोच परिंदे के सामने जाकर शेर खुद फंसा जाल में, फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते आप- देखें वीडियो...
Sher Ka Video: शिकार करने का सोच परिंदे के सामने जाकर शेर खुद फंसा जाल में, फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते आप- देखें वीडियो...

Sher Ka Video : 

 

नया भारत डेस्क : आमतौर पर ऐसा देखने में नहीं आता है कि जंगल में शेर किसी दूसरे जानवर से घबरा जाए और मौके से भाग निकले. वो हमेशा खूंखार रूप से शिकार करते हुए ही नजर आता है. मगर सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो सामने आया है उसमें शेर एक परिंदे से घबरा जाता है. वीडियो में देख सकते हैं कि शिकार की तलाश में भटकते हुए शेर एक परिंदे के पास चला जाता है. लेकिन जैसे ही अटैक करने की सोचता है पलटवार हो जाता है. फ्रेम में आगे जो दिखा वो बिल्कुल हैरत में डाल देगा. (Sher Ka Video)

परिंदे से डरा शेर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल का राजा शेर अचानक एक परिंदे के सामने आ जाता है. परिंदा कुछ-कुछ बत्तख की तरह दिखाई पड़ता है. शेर पहले तो उसे देख अचरज में पड़ जाता है और फिर धीरे-धीरे कदमों से उसकी तरफ जाता है. लेकिन परिंदा भी यहां पलटवार के मूड में ही था. (Sher Ka Video)

यहां देखिए वीडियो को