Dance Ka Video: 'नाटू नाटू' गाने पर अमेरिकी पुलिस ने किया ऐसा धमाकेदार डांस कि देखने वालो के उडे होश- देखें वीडियो....
Dance Ka Video: On the song 'Naatu Naatu', the American police did such a banging dance that the viewers lost their senses - watch the video.... Dance Ka Video: 'नाटू नाटू' गाने पर अमेरिकी पुलिस ने किया ऐसा धमाकेदार डांस कि देखने वालो के उडे होश- देखें वीडियो....




Viral Video Today:
नया भारत डेस्क : फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. इस गाने ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में कई गानों को मात देते हुए बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम किया है. जब से यह गाना रिलीज हुआ है तब से इसका क्रेज दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर अभी इसी से जुड़ा एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि अमेरिकी पुलिस के लोग किस अंदाज में इस पर डांस कर रहे हैं.
अमेरिकी पुलिस का ‘नाटू नाटू’ डांस
बताया जा रहा है कि यह वीडियो अमेरिका के कैलिफोर्निया का है, जहां होली के मौके पर पार्टी आयोजित की गई थी. इसमें इंडियन लोगों के साथ-साथ पुलिस वाले भी आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.