Metro Viral News : शख्स ने मेट्रो में ही बना डाला 'हैंगिंग झूला', लोग बोले...- देखें विडियो...

Metro Viral News: A person made a 'hanging swing' in the metro itself, people said...- watch video... Metro Viral News : शख्स ने मेट्रो में ही बना डाला 'हैंगिंग झूला', लोग बोले...- देखें विडियो...

Metro Viral News : शख्स ने मेट्रो में ही बना डाला 'हैंगिंग झूला', लोग बोले...- देखें विडियो...
Metro Viral News : शख्स ने मेट्रो में ही बना डाला 'हैंगिंग झूला', लोग बोले...- देखें विडियो...

Metro Viral News :  

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसे अब तक सैकड़ो लोगों ने देखा है. अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में एक कमाल का वीडियो सामने आया है जहां एक शख्स मेट्रो में ही समुद्र तट का मजा लेता नजर आ रहा है. (Metro Viral News)

मेट्रो कोच में किया झूला तैयार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस आदमी ने चादर की मदद से मेट्रो कोच में एक झूला तैयार किया है. झूला तैयार कर रहें आदमी ने चादर को दो पिलर से बांधकर एक अस्थायी (Temporary) झूला बनाया है. झूला तैयार होने के बाद वह इसमें मजे से झूल रहा है. मेट्रो में सफर कर लोग इस आदमी के हरकत को देखकर हैरान हो गए. इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों ने इस व्यक्ति का वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया. (Metro Viral News)

यहां देखें वीडियो-

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

वायरल हो रहे इस वीडियों में आप देख सकते है किस तरह से ये शख्स आराम से कपड़े के झूले में झूल रहा है. साथ ही इसी झूले में वह सो भी गया जैसे कि अपने घर में सो रहा हो. आश्चर्य की बात यह है कि मेट्रो में सफर कर रहें लोगों में से किसी ने भी इस आदमी को नहीं रोका.