Ragging Ka Video: जूनियर के एक लड़की से संबंध होने को लेकर सीनियर छात्रों ने डंडों से की पिटाई, फिर गरम प्रेस से दाग दिया सीना- देखें वीडियो....

Ragging Ka Video: Senior students beat up with sticks for junior's relationship with a girl, then chest stained with hot press - watch video.... Ragging Ka Video: जूनियर के एक लड़की से संबंध होने को लेकर सीनियर छात्रों ने डंडों से की पिटाई, फिर गरम प्रेस से दाग दिया सीना- देखें वीडियो....

Ragging Ka Video: जूनियर के एक लड़की से संबंध होने को लेकर सीनियर छात्रों ने डंडों से की पिटाई, फिर गरम प्रेस से दाग दिया सीना- देखें वीडियो....
Ragging Ka Video: जूनियर के एक लड़की से संबंध होने को लेकर सीनियर छात्रों ने डंडों से की पिटाई, फिर गरम प्रेस से दाग दिया सीना- देखें वीडियो....

Ragging Ka Video : 

 

नया भारत डेस्क : रैगिंग का खौफनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सीनियर छात्र अपने जूनियर की रैगिंग कर रहे थे, जहां वह युवक को न सिर्फ लोहे की रॉड से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं बल्कि उसे गर्म प्रेस से जलाया भी गया. मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने चार छात्रों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीनियर छात्र, जूनियर के एक लड़की से संबंध होने को लेकर नाराज थे.

यह घटना आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज की है जहा पीड़ित छात्र सेकेंड ईयर का स्टूडेंट अंकित है, जबकि उसकी पिटाई करने वाले छात्रों की पहचान प्रेम, प्रवीण, नीरज और स्वरुप के रुप में हुई है जोकि थर्ड और फोर्थ ईयर के छात्र हैं. भीमावरम के पुलिस निरीक्षक बी कृष्ण कुमार ने बताया कि अंकित की एक लड़की के साथ करीबियत थी, जिसकी जानकारी मिलने पर सीनियर छात्र नाराज हो गए और गुस्से में उसके कमरे में आकर बुरी तरह से पिटाई कर दी. वह अंकित से लड़की के साथ संबंधों का विवरण मांग रहे थे.

बी कृष्ण कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर चारों छात्रों के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद चारों छात्र शुक्रवार को फरार हो गए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. इधर अस्पताल में इलाज करा रहे अंकित की स्थिति अब ठीक बताई जा रही है. इन सबके बीच कॉलेज प्रशासन की पोल भी खुल गई है और अब वह इस मामले पर हैरानी जता रहा है. कॉलेज के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चारों आरोपी छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है और आठ नवंबर को उन्हें एक कमेटी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

यहाँ देखे विडियो :