Post Office Scheme: केवल ₹50 रोजाना जमा करने से मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹34 लाख, जानें क्या है Post Office की ये स्कीम, देखे डिटेल्स...
Post Office Scheme: By depositing only ₹ 50 daily, you will get ₹ 34 lakh on maturity, know what is this scheme of Post Office, see details... Post Office Scheme: केवल ₹50 रोजाना जमा करने से मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹34 लाख, जानें क्या है Post Office की ये स्कीम, देखे डिटेल्स...




Post Office Scheme :
नया भारत डेस्क : Post Office की स्कीम आमतौर पर हर कोई लेना पसंद करता है. यहां गारंटीड रिटर्न के साथ कई बेनेफिट्स मिलते हैं. पोस्ट ऑफिस सिर्फ आपको सेविंग्स स्कीम्स की ही अतिरिक्त सुविधा नहीं देता, इसके अलावा जीवन बीमा कराने की सुविधा भी देता है. अगर आप सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस के इंश्योरेंस प्लान में निवेश करना पसंद करते हैं. तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में लम्बे समय के लिए निवेश करके आप अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण Post Office Scheme में किये गए निवेश पर जोखिम नहीं रहता है. देश के ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी इलाकों के मुकाबले इंश्योरेंस या निवेश का औसत उम्मीद के मुकाबले बहुत कम है. इसी को ध्यान में रखते हुए पोस्ट ऑफिस द्वारा Rural Postal Life Insurance Yojana की शुरुआत की गई. 24 मार्च 1995 को लॉन्च किये गए इन प्लान का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इंश्योरेंस से जोड़ना है. (Post Office Scheme)
बता दें कि पोस्ट ऑफिस द्वारा 1995 में रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस योजना के तहत 6 प्लान लॉन्च किये गए थे. होल लाइफ इंश्योरेंस प्लान को ग्राम सुरक्षा के नाम से भी जाना जाता है. इस प्लान में निवेश करने वाला व्यक्ति 80 साल की उम्र तक इंडिविजुअल रूप से इंश्योर्ड रहता है. अगर व्यक्ति 80 साल की उम्र के बाद भी जिंदा रहता है, तो मैच्योरिटी का फायदा मिलेगा और अगर प्लान में निवेश करने वाले व्यक्ति की पहले ही मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को बीमा की रकम मिलेगी.
पोस्ट ऑफिस के इस प्लान में निवेश के लिए उम्र की सीमा मिनिमम 19 और मैक्सिमम 55 साल है. इस प्लान में सम अश्योर्ड की सीमा कम से कम 10,000 और अधिकतम 10,00,000 रुपये है. प्लान में निवेश पर आपको 4 साल के बाद लोन की सुविधा दी जाती है. अगर आप इस प्लान के मैच्योर होने से पहले अपना निवेश निकालना चाहते है, तो आप पॉलिसी लेने के करीब तीन साल के बाद पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं. हालांकि 5 साल से पहले पॉलिसी सरेंडर करने पर आपको बोनस बेनिफिट्स नहीं मिलेगा.(Post Office Scheme)
जानें कौन कर सकता है निवेश :
इस प्लान में निवेश करने वाला व्यक्ति 80 साल की उम्र तक इंडिविजुअल रूप से इंश्योर्ड रहता है. अगर व्यक्ति 80 साल की उम्र के बाद भी जिंदा रहता है, तो मैच्योरिटी का फायदा मिलेगा और अगर प्लान में निवेश करने वाले व्यक्ति की पहले ही मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को इंश्योरेंस की रकम मिलेगी.(Post Office Scheme)
रोजाना बचाएं मात्र 50 रुपये :
इस प्लान को अगर आप 20 साल की उम्र में लेते हैं, तो आपको 50 साल की मैच्योरिटी के लिए आपको हर महीने प्रीमियम के तौर पर 1666 रुपये + GST का भुगतान करना होगा, जबकि 55 साल के लिए 1515 रुपये, 58 साल के लिए 1436 रुपये और 60 साल की मैच्योरिटी के लिए हर महीने प्रीमियम के तौर पर 1388 रुपये का भुगतान करना होगा. पॉलिसी होल्डर स्कीम के मैच्योरिटी के लिए 60 साल की उम्र तय करता है. अगले 40 साल तक 1388 रुपये मासिक प्रीमियम का पेमेंट करना होगा, जो रोजाना के हिसाब से 50 रुपये से भी कम होता है. (Post Office Scheme)
मैच्योरिटी पर मिलेंगे 34 लाख :
इस प्लान में पोस्ट ऑफिस द्वारा सालाना बोनस के रूप में 60 रुपये प्रति 1,000 सम अश्योर्ड दिया जा रहा है. इस हिसाब से 10 लाख के सम अश्योर्ड पर सालाना बोनस के रूप में 60 हजार रुपये जमा होंगे. इस तरह से अगले 40 साल तक 60 हजार रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से बोनस के रूप में करीब 24 लाख रुपये जमा हो जाएंगे. ऐसे में जब प्लान मैच्योर होगा, तो निवेश करने वाले व्यक्ति को 24 लाख रुपये का बोनस और 10 लाख रुपये का सम अश्योर्ड मिलेगा, जिसका जोड़ 34 लाख रुपये है. (Post Office Scheme)