OYO Rooms अपने ग्राहकों को दे रहा एक दिन का फ्री स्टे, यहां देखे ऑफर और उसकी पूरी जानकारी.

OYO Rooms is giving one day free stay to its customers, see the offer and its complete information here. OYO Rooms अपने ग्राहकों को दे रहा एक दिन का फ्री स्टे, यहां देखे ऑफर और उसकी पूरी जानकारी.

OYO Rooms अपने ग्राहकों को दे रहा एक दिन का फ्री स्टे, यहां देखे ऑफर और उसकी पूरी जानकारी.
OYO Rooms अपने ग्राहकों को दे रहा एक दिन का फ्री स्टे, यहां देखे ऑफर और उसकी पूरी जानकारी.

OYO Rooms Free Stay :

 

देश की जानी-मानी हॉस्पिटैलिटी कंपनी ओयो रूम्स अपने रेगुलर कस्टमर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है. OYO ने गुरुवार को कहा कि उनके जो ग्राहक 5 दिन तक लगातार उनके होटलों में स्टे करते हैं तो वे छठें दिन फ्री स्टे का लाभ उठा सकते हैं. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को प्रत्येक 5 दिन के स्टे पर एक स्टे फ्री मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि ओयो के लॉयल्टी प्रोग्राम ‘Wizard’ के तहत इस ऑफर का लाभ सिर्फ गोल्ड कस्टमर्स ही उठा पाएंगे. कंपनी ने कहा कि इस ऑफर का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी से उबर रहे देश में टूरिज्म को बढ़ावा देना है. (OYO Rooms Free Stay)

OYO Wizard की बुकिंग पर 10 प्रतिशत तक का मिलेगा डिस्काउंट :

ओयो ने बताया कि Wizard प्रोग्राम के अंतर्गत गेस्ट्स को ओयो Wizard होटल की बुकिंग पर 10 फीसदी तक का डिस्काउंट भी मिलेगा. बताते चलें कि 9.2 मिलियन से भी ज्यादा मेंबर्स के साथ OYO Wizard देश के प्रमुख ट्रैवल और फूड ब्रांड्स द्वारा चलाए जा रहे सबसे बड़े लॉयल्टी प्रोग्राम्स में से एक है. इतना ही नहीं, ये भारत में बजट कैटेगरी सेगमेंट में भी सबसे बड़ा है. OYO के लॉयल्टी प्रोग्राम के लिए दिल्ली, बेंगलुरू और हैदराबाद सबसे प्रमुख और बड़े ग्राहक बाजार हैं. (OYO Rooms Free Stay)

ग्राहकों के लिए 13 से भी ज्यादा कंपनियों के साथ किया टाई-अप :

मौजूदा समय में OYO विजर्ड के 3 क्लास उपलब्ध हैं- विजर्ड ब्लू, विजर्ड सिल्वर और विजर्ड गोल्ड. ओयो में 5 स्टे पर एक फ्री स्टे का लाभ सिर्फ गोल्ड मेंबर्स को मिलेगा. जबकि सिल्वर मेंबर्स को सातवें और ब्लू मेंबर्स को आठवें स्टे के बाद एक फ्री स्टे मिलेगा. इसके अलावा OYO अपने विजर्ड क्लब के मेंबर्स के लिए 13 से भी ज्यादा चर्चित कंपनियों के डिस्काउंट कूपन और वाउचर भी ऑफर कर रहा है. इनमें डॉमिनोज, लेंसकार्ट, रिबेल फूड्स, गाना जैसी कंपनियां शामिल हैं, जिनके साथ ओयो ने टाई-अप किया है. (OYO Rooms Free Stay)

सस्ते में शानदार रूम्स मुहैया कराता है OYO :

बताते चलें कि भारतीय होटल बाजार में समय के साथ-साथ ओयो की हिस्सेदारी में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. घूमने-फिरने के अलावा किसी बिजनेस और अन्य जरूरतों के लिए भी लोग ओयो से रूम बुक करना ज्यादा पसंद करते हैं. ओयो रूम्स अपने ग्राहकों को किफायती दामों पर शानदार रूम्स मुहैया कराता है. यही वजह है कि होटल इंडस्ट्री दिन-प्रतिदिन में इसका कद बढ़ता जा रहा है. (OYO Rooms Free Stay)