Boy Girl Viral Video: लड़की कैमरा ऑन कर एक बच्चे के पास पहुंची और उसे पूछा किया क्या उसे प्यार हो गया. मगर जवाब ऐसा मिला की बेचारी के होश ही उड़ गये- देखे वीडियो....
Boy Girl Viral Video: The girl reached to a child by turning on the camera and asked him whether he had fallen in love. But the answer was such that the poor woman lost her senses - watch the video....




Boy Girl Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया के जमाने में रील्स बनाने का चलन तेजी से बढ़ा है. हर रोज हजारों लाखों की तादाद में युवा रील्स वीडियो शूट करते हैं, जिन्हें अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाता है. मगर यूनिक रील्स बनाने के चक्कर में कुछ युवाओं के साथ कभी-कभी ऐसा कुछ होता है कि बेचारे खुद ही हंसी के पात्र बन जाते हैं. अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जब एक लड़की ने जरा हटकर रील्स बनाने का प्लान बनाया.
मुझसे प्यार हो गया?
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है. दरअसल लड़की ने मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन किया और पास में बैठे एक बच्चे के पास पहुंच गई. उसने बच्चे से पहले फ्लाइंग करने के लिए कहा. जवाब ना में मिला. लड़की ने फिर फ्लाइंग किस देने के लिए कहा. बच्चे ने उसकी बात मानी और वैसा ही किया. अब दोनों के बीच बात थोड़ी आगे बढ़ती है. लड़की ने तभी उससे सवाल पूछा कि क्या उसे प्यार हो गया.
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो