Dulhe Ka Video: शादी की तैयारी के बीच दूल्हे संग दोस्तों ने की गजब की मस्ती हिल गया बेचारा, घोड़ी सहित हवा में ही टांग लिया- देखे वीडियो...

Dulhe Ka Video: Amidst the preparations for the wedding, the friends had a lot of fun with the groom, the poor man was shaken, hanged in the air along with the mare - watch the video... Dulhe Ka Video: शादी की तैयारी के बीच दूल्हे संग दोस्तों ने की गजब की मस्ती हिल गया बेचारा, घोड़ी सहित हवा में ही टांग लिया- देखे वीडियो...

Dulhe Ka Video: शादी की तैयारी के बीच दूल्हे संग दोस्तों ने की गजब की मस्ती हिल गया बेचारा, घोड़ी सहित हवा में ही टांग लिया- देखे वीडियो...
Dulhe Ka Video: शादी की तैयारी के बीच दूल्हे संग दोस्तों ने की गजब की मस्ती हिल गया बेचारा, घोड़ी सहित हवा में ही टांग लिया- देखे वीडियो...

Dulhe Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : शादी से जुड़ा कई वीडियो सामने आता है अलग ही लेवल का धमाल मच जाता है. शादियों में एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिलते हैं. कभी दूल्हा और बाराती अलग ही लेवल का सीन क्रिएट कर देते हैं. तो कभी दुल्हन स्टेज पर दूल्हे से भिड़ जाता ही. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है उसमें दूल्हे के साथ उसके दोस्त अलग ही लेवल की मस्ती करते दिख रहे हैं. इसमें देख सकते हैं कि दूल्हे के दोस्त आते हैं और उसे घोड़ी सहित ही उठा लेते हैं.

घोड़ी सहित उठा लिया दूल्हा

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दूल्हा बारात लेकर जाने की तैयारी में है. उसके घर के पास खूब भीड़ भी जमा हो चली है. कुछ देर बाद दूल्हा घोड़ी पर सवार होता है. लेकिन तभी उसके कई दोस्त वहां पहुंच जाते हैं. मालूम होता है जैसे सारे मिलकर दूल्हे के साथ मस्ती करने का प्लान बनाकर आए हैं. 

खूब वायरल हो रहा दूल्हे का ये वीडियो