भांचा Elon Musk: एलन मस्क ने खरीदा Twitter, छत्तीसगढ़ में वाल राइटिंग, 'भांचा एलन मस्क ला गाड़ा-गाड़ा बधाई', तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल.....
Bhancha Elon Musk, Elon Musk bought Twitter, wall writing in Chhattisgarh, Bhancha Elon Musk la Gada-Gada Badhai, picture viral in social media, Elon Musk Twitter News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की कमान अब एलन मस्क के हाथों में है. उनकी इस सफलता के लिए उन्हें कई लोगों से बधाई संदेश मिला. इसी बीच सोशल मीडिया में एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. छत्तीसगढ़ के तरफ से गाड़ा -गाड़ा बधाई दी जा रही है. वाल राइटिंग में लिखा है की भांचा एलन मस्क ला ट्विटर चिरई पकड़े के गाड़ा गाड़ा बधाई.




Bhancha Elon Musk, Elon Musk bought Twitter, wall writing in Chhattisgarh, Bhancha Elon Musk la Gada-Gada Badhai, picture viral in social media
Elon Musk Twitter News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की कमान अब एलन मस्क के हाथों में है. उनकी इस सफलता के लिए उन्हें कई लोगों से बधाई संदेश मिला. इसी बीच सोशल मीडिया में एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. छत्तीसगढ़ के तरफ से गाड़ा -गाड़ा बधाई दी जा रही है. वाल राइटिंग में लिखा है की भांचा एलन मस्क ला ट्विटर चिरई पकड़े के गाड़ा गाड़ा बधाई.
यह भांचा भले ही कभी छत्तीसगढ़ न आया हो, लेकिन कुछ उत्साही लोग गांव-गांव में उसे बधाई देने के लिए वाल राइटिंग कर रहे हैं. यह तस्वीर छत्तीसगढ़ के एक गांव की है. इसमें छत्तीसगढ़ी में लिखा है, भांचा एलन मस्क ला ट्वीटर चिरई पकड़े के गाड़ा-गाड़ा बधाई. इस पोस्ट को राजनीतिक लोगों से लेकर कारोबारियों और आम लोगों ने जमकर शेयर किया है. छत्तीसगढ़ में प्यार से भांचा कहते हैं.
छत्तीसगढ़ में भांचा प्यार और सम्मान दोनों ही क्षणों में उपयोग किया जाता है. छत्तीसगढ़ में भगवान राम को भांजा कहते हैं, क्योंकि यहां एकमात्र माता कौशल्या का मंदिर है. माता कौशल्या की जन्मस्थली छत्तीसगढ़ है. इस कारण यहां भांजा को भगवान का दर्जा दिया जाता है. छत्तीसगढ़ में एक और भांचा की चर्चा इंटरनेट मीडिया पर शुरू हो गई है.
ट्विटर मालिक बनते ही एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल के साथ पॉलिसी चीफ विजया गाड्डे को भी निकाल दिया. पराग समेत निकाले गए बड़े अधिकारियों को सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर से भी निकलवा दिया गया. इन अधिकारियों में सीएफओ नेड सेगल भी शामिल हैं. बता दें, इसी साल 13 अप्रैल को एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने की घोषणा की थी. उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदा है.