Bride Groom Video: स्टेज पर दोस्तों की इस हरकत से परेशान हुआ दूल्हा, कुर्सी से उठा और स्टेज पर ही धोने लगा- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: Troubled by this act of friends on the stage, the groom got up from the chair and started washing himself on the stage – watch the video… Bride Groom Video: स्टेज पर दोस्तों की इस हरकत से परेशान हुआ दूल्हा, कुर्सी से उठा और स्टेज पर ही धोने लगा- देखें वीडियो...




Dulhe Ka Video:
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर शादी-विवाह से जुड़े एक से एक नजारे देखने को मिलते हैं. सबसे ज्यादा इस दौरान फनी वीडियो को पसंद किया जाता है. सोचिए अगर दूल्हा-दुल्हन शादी वाले दिन ही आपा खो देंगे तो कैसा माहौल बनेगा. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें देख सकते हैं कि जयमाला में दूल्हे का दोस्त उसे बार-बार छेड़ रहा था. कुछ ही देर में उसने आपा खो दिया और तबीयत से उसे धो दिया.
दूल्हे ने कर दी दोस्त की पिटाई
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए हैं और भी लोग जयमाला के कार्यक्रम में शरीक होने आए हैं. इसी दौरान दूल्हे का दोस्त उसकी कुर्सी के पीछे खड़ा हो गया और उसे बार-बार छेड़ने लगा. कुछ देर बाद दूल्हे ने आपा खो दिया और अपने दोस्त को ही पीटने लगा.