Train Ka Video: खाली पटरी पर सेल्फी लेने की कोशिश में लगे लड़के को तेज रफ्तार ट्रेन ने मार दी टक्कर...मंजर भयानक डरावना - देखें वीडियो...

Train Ka Video: A boy trying to take a selfie on an empty track was hit by a high-speed train... The scene was horrifying - watch the video... Train Ka Video: खाली पटरी पर सेल्फी लेने की कोशिश में लगे लड़के को तेज रफ्तार ट्रेन ने मार दी टक्कर...मंजर भयानक डरावना - देखें वीडियो...

Train Ka Video: खाली पटरी पर सेल्फी लेने की कोशिश में लगे लड़के को तेज रफ्तार ट्रेन ने मार दी टक्कर...मंजर भयानक डरावना - देखें वीडियो...
Train Ka Video: खाली पटरी पर सेल्फी लेने की कोशिश में लगे लड़के को तेज रफ्तार ट्रेन ने मार दी टक्कर...मंजर भयानक डरावना - देखें वीडियो...

Train Ka Video :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक लडके का वीडियो खूब viral हो रहा है.सेल्फी लेने का शौक कभी-कभार बहुत भारी पड़ जाता है. कई ऐसे दृश्य देखने को मिले हैं जब लोग सेल्फी के चक्कर में जान को जोखिम में डाल देते हैं. मगर अब जो वीडियो सामने आया है वो किसी के भी होश उड़ा देगा. दरअसल, एक लड़का खाली पटरी पर जानकर सेल्फी लेने की कोशिश में लगा था. लेकिन तभी तेज रफ्तार ट्रेन ट्रैक पर आ गई और उसे टक्कर मार गई.

ट्रेन ने मारी तेज टक्कर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह एक लड़का ट्रेन के साथ सेल्फी लेना चाहता था. वो जान को जोखिम में डालकर पटरी तक पहुंच जाता है. जैसे ही कैमरे में पोज बनाता है पीछे से ट्रेन आ जाती है और उसे टक्कर मारकर निकल जाती है. लड़का बुरी तरह गिर जाता है. मालूम होता है कि उसका हाथ टूट गया. साथ ही फोन भी टूट गया.

देखे वीडियो :