Metro Viral Girls: गिरफ्तार लड़की को रील से मिले थे हजारों रुपये, झाड़ू-पोछा करते-करते कैसे बन गई सोशल मीडिया सेंसेशन- देखे वीडियो...

Metro Viral Girls: The arrested girl had received thousands of rupees from reels, how she became a social media sensation while sweeping and mopping - watch the video... Metro Viral Girls: गिरफ्तार लड़की को रील से मिले थे हजारों रुपये, झाड़ू-पोछा करते-करते कैसे बन गई सोशल मीडिया सेंसेशन- देखे वीडियो...

Metro Viral Girls: गिरफ्तार लड़की को रील से मिले थे हजारों रुपये, झाड़ू-पोछा करते-करते कैसे बन गई सोशल मीडिया सेंसेशन- देखे वीडियो...
Metro Viral Girls: गिरफ्तार लड़की को रील से मिले थे हजारों रुपये, झाड़ू-पोछा करते-करते कैसे बन गई सोशल मीडिया सेंसेशन- देखे वीडियो...

Delhi Metro Viral Girls : 

 

नया भारत डेस्क : होली से पहले दो लड़कियों का वीडियो वायरल हुआ था, दोनों मेट्रो में अश्लील डांस करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगा रही थीं। इस वीडियो के बाद इन लड़कियों का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें ये सड़क पर अश्लील डांस करते हुए स्टंट कर रही थीं। इसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था लेकिन इनमें शामिल एक लड़की प्रीति मौर्य की कहानी सामने आई है।

उत्तराखंड की रहने वाली है प्रीति 

प्रीति मौर्य उत्तराखंड के रुद्रपुर की रहने वाली है। पिछले दो सालों से प्रीति नोएडा में रह रही है। 22 साल की प्रीति बचपन से ही लोगों के घरों में घरेलू काम करती आई है। इसके बाद उसने रील्स बनानी का शुरू की, थोड़े पैसे मिले तो हौसला बढ़ गया लेकिन इसके बाद फिर उसे लोगों के घरों में काम करना पड़ा।

 

 

बचपन में ही मां-बाप का हुआ तलाक

जानकारी के मुताबिक, प्रीति के मां-बाप बचपन में ही अलग हो गए। दोनों ने फिर से शादी कर ली। उसने कहा कि मुझे बाप का प्यार नहीं मिला, सौतेला बाप ठीक व्यवहार नहीं करता था। 12 साल की उम्र में ही एक घर में काम करने की नौकरी मिल गई। बदले में 1500 रुपए मिलते थे, बाद में कमाई 2 हजार हुई और फिर काम बढ़ने के बाद 4000 हजार रुपए भी मिलने लगे। 2 साल पहले नोएडा आ गई।

नोएडा आने के बाद प्रीति लोगों के घरों में काम करने लगी और आठ से दस हजार रुपए कमाने लगी लेकिन इससे भी उसका खर्च पूरा नहीं होता था। प्रीति घर की सबसे बड़ी लड़की है तो उस पर जिम्मेदारी भी अधिक थी। मां-बाप गरीब हैं। ऐसे में उनकी मदद करनी पड़ती है। प्रीति ने कहा कि लोगों के घरों में काम करने के साथ ही मैं रील बनाने लगी।

देखे विडियो