Quirky Fashion Viral News : मार्केट में आया पिंजरे वाला जूता, जिंदा चूहों को पिंजरे में बंद किए हुए हील्स पहनकर घूमती दिखी लड़की, नज़ारा देख लोगों के उड़ गये होश...
Quirky Fashion Viral News: A caged shoe arrived in the market, a girl was seen walking around wearing heels with live rats in the cage, people were shocked to see the sight... Quirky Fashion Viral News : मार्केट में आया पिंजरे वाला जूता, जिंदा चूहों को पिंजरे में बंद किए हुए हील्स पहनकर घूमती दिखी लड़की, नज़ारा देख लोगों के उड़ गये होश...
Quirky Fashion Viral News :
नया भारत डेस्क : आपने ऐसे कई फैशन शोज देखे होंगे, जिसमें मॉडल्स अजीबोगरीब कपड़ों में कैटवॉक करते नजर आती हैं. कई बार तो वो फैशन के चक्कर में अजीब तरीके के हाई हील्स भी पहन लेती हैं. आजकल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक लड़की अजीब तरीके के हाई हील्स पहने नजर आती है. ये नजारा देख कर हर कोई हैरान है कि ये कौन सा फैशन है. (Quirky Fashion Viral News)
आपने चूहे पकड़ने वाले पिंजरे तो देखे ही होंगे. लड़की ने ऐसे ही पिंजरों को हाई हील्स के तौर पर इस्तेमाल किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की ने जो बूट पहन रखा है, उसमें ऊपर का हिस्सा तो किसी आम जूते की तरह ही लग रहा है, लेकिन फिर उसके नीचे का हिस्सा एक पिंजरे की तरह है, जिसमें जिंदा चूहे भी बंद हैं और फिर उसके नीचे एक मोटी सी जूते की सोल है. ऐसा अतरंगी स्टाइल और हाई हील्स तो आपने शायद ही कभी देखा होगा. हैरानी तो इस बात की है कि लड़की भला ऐसा अतरंगी हाई हील्स पहनकर चलती कैसे होगी. (Quirky Fashion Viral News)
देखिए वीडियो-
Sandeep Kumar
