Bride Viral Video : शादी के मंडप में दूल्हा दुल्हन ने की ऐसी हरकत, हो गया मोयें-मोयें, देखें विडियो...

Bride Viral Video: The bride and groom did such a thing in the wedding hall, they got mad, watch the video... Bride Viral Video : शादी के मंडप में दूल्हा दुल्हन ने की ऐसी हरकत, हो गया मोयें-मोयें, देखें विडियो...

Bride Viral Video : शादी के मंडप में दूल्हा दुल्हन ने की ऐसी हरकत, हो गया मोयें-मोयें, देखें विडियो...
Bride Viral Video : शादी के मंडप में दूल्हा दुल्हन ने की ऐसी हरकत, हो गया मोयें-मोयें, देखें विडियो...

Bride Viral Video: 

 

नया भारत डेस्क : शादी के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो एक बार फिर तेजी से शेयर किया जा रहा है. इसे अलग-अलग अकाउंट से लोग पोस्ट कर रहे हैं. इसे देखकर दुल्हन के लिए सभी को बेहद बुरा लगेगा. हालांकि, एक तबका ऐसा भी है, जो इस वीडियो को देख अपनी हंसी कंट्रोल ही नहीं कर पा रहा है. (Bride Viral Video)

आजकल शादियों और प्री-वेडिंग फोटोशूट में स्टंट करना एक ट्रेंड बनता जा रहा है. हालांकि, एक हालिया वायरल वीडियो यह साबित करता है कि ऐसे स्टंट हमेशा सुरक्षित नहीं हो सकते हैं. वायरल क्लिप में दूल्हा और दुल्हन को अपनी शादी के दिन स्पार्कल गन के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. (Bride Viral Video)

दुल्हन के मुंह पर लगा स्पार्कल फायर

दुल्हन जैसे ही बंदूक से फायर करती है स्पार्कल फायर सीधे उसके मुंह पर लग जाती है. देखते ही देखते दुल्हन का मुंह पूरा काला हो जाता है. डरी और घबराई दुल्हन चिल्लाती है और गन फेंककर वहां से हट जाती है. फिर आग लगने के डर से दुल्हन अपने वरमाला को हटा देती है. (Bride Viral Video)

यहाँ देखें विडियो-