Divya Pahuja Murder VIDEO: खूबसूरत मॉडल का खौफनाक अंत, होटल मालिक ने फिल्मी अंदाज में की हत्या, BMW कार से डेडबॉडी को लगाया ठिकाने, लाश घसीटते नजर आए होटल कर्मचारी, देखें वीडियो.....
Divya Pahuja Murder, Model Divya Pahuja Murder, shot dead in hotel, Gurugram Model Murder Case




Model Divya Pahuja Murder
गुरुग्राम, हरियाणा: फिल्मी अंदाज में 27 साल की मॉडल दिव्या पाहुजा की हरियाणा के गुरुग्राम में एक होटल में हत्या कर दी गई। मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान अभिजीत सिंह (56), हेमराज (28) और ओमप्रकाश (23) के रूप में हुई है। पुलिस स्टेशन सेक्टर-14, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। होटल मालिक अभिजीत ने दिव्या के शव को ठिकाने लगाने के लिए साथियों को 10 लाख रुपये दिए थे। होटल मालिक ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
अभिजीत के दोनों साथी दिव्या के शव को अभिजीत की नीले रंग की BMW कार संख्या DD03K240 की डिग्गी में डालकर फरार हो गए थे। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। दिव्या पाहुजा पहले गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड थी। दिव्या पाहुजा के पास आरोपी अभिजीत सिंह की कुछ अश्लील तस्वीरें थी, जिनके कारण वह लगातार ब्लेकमेल कर रही थी।
मॉडल दिव्या पाहुजा की गुरुग्राम के एक होटल में गोली मारकर हत्या किए जाने पर एसपी सिटी मुकेश कुमार ने कहा की दिव्या (27 वर्षीय) नाम की लड़की के परिवार ने आरोप लगाया है कि दिव्या अभिजीत नाम के एक व्यक्ति के साथ गई थी, जो होटल सिटी प्वाइंट का मालिक है। पुलिस ने जब होटल के CCTV फुटेज को खंगाला तो अपराध की पुष्टि हुई। अभियोग पंजीकृत कर जांच की जा रही है। क्राइम टीम भी मामले की जांच कर रही है। BMW में शव लेकर आरोपी फरार हुए थे।
होटल के मालिक अभिजीत ने पुलिस को बताया कि उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें दिव्या के पास थी। इन्हीं तस्वीरें से वो उसे ब्लैकमेल कर रही थी। वो कई बार उससे पैसे मांग चुकी थी। अब वो उससे मोटी रकम मांग रही थी। वो उसे अपने साथ होटल लेकर आया था। उसने उससे तस्वीरें डिलीट करने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। उसने फोन का पासवर्ड मांगा तो दिव्या ने वो भी देने से मना कर दिया। जिसके चलते उसने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।