CG- प्रबंधक सस्पेंड: किसानों से पैसे लेते VIDEO हुआ वायरल, प्रभारी समिति प्रबंधक निलंबित, देखें आदेश.....
Chhattisgarh News, Committee manager in charge suspended, Order issued




Chhattisgarh News, Committee manager in charge suspended, Order issued
जांजगीर चांपा। धान खरीदी केन्द्र अमोरा के प्रभारी समिति प्रबंधक देवेन्द्र सिंह को निलंबित किया गया है। सोशल मीडिया में कृषको से तौल परची काटते समय पैसे लेते वीडियो वायरल हो रहा है। सहकारिता विस्तार अधिकारी अकलतरा के प्रतिवेदन के आधार पर प्रथम दृष्टया कृषकों से धान खरीदी कार्य में पैसे लिये जाने की पुष्टि होने व उपरोक्त कृत्य से समिति के छबि धूमिल होने एवं समिति के सदस्यों के हितों के प्रतिकूल होने पर निलम्बन की कार्यवाही किये जाने की अनुसंशा की गई थी।
तद्नुसार संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर से प्राप्त अनुमति के आधार पर धान खरीदी केन्द्र अमोरा के प्रभारी समिति प्रबंधक देवेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। प्राधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति अमोरा प.क्र. 1037 देवेन्द्र सिंह के विरूद्ध नियमानुसार निलंबन की कार्यवाही पूर्णकर इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।