Uncle's Viral News : अंकल ने 8 हजार रुपये में खरीदी 125 साल पुरानी अलमारी, लेकिन जैसे ही खोला दरवाजा निकल गया बेशकीमती खजाना, नज़ारा देख हर कोई हैरान...

Uncle's Viral News: Uncle bought a 125 year old cupboard for 8 thousand rupees, but as soon as the door was opened, the priceless treasure was gone, everyone was surprised to see the sight... Uncle's Viral News : अंकल ने 8 हजार रुपये में खरीदी 125 साल पुरानी अलमारी, लेकिन जैसे ही खोला दरवाजा निकल गया बेशकीमती खजाना, नज़ारा देख हर कोई हैरान...

Uncle's Viral News  : अंकल ने 8 हजार रुपये में खरीदी 125 साल पुरानी अलमारी, लेकिन जैसे ही खोला दरवाजा निकल गया बेशकीमती खजाना, नज़ारा देख हर कोई हैरान...
Uncle's Viral News : अंकल ने 8 हजार रुपये में खरीदी 125 साल पुरानी अलमारी, लेकिन जैसे ही खोला दरवाजा निकल गया बेशकीमती खजाना, नज़ारा देख हर कोई हैरान...

Uncle's Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : सही कहते हैं किस्मत बदलते कभी देर नहीं लगती है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कबाड़ी की दुकान से एक दशकों पुरानी अलमारी लेता है. ये अलमारी वह मात्र 8 कजार रुपये में खरीदने के बाद जब घर लौटता है और इसे खोलता है तो उसकी आंखे खुली की खुली रह जाती हैं. (Uncle's Viral News)

2015 का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि टेक्सास के रहने वाले एक शख्स की किस्मत कबाड़ी सी अलमारी ने बदल दी थी. एमिल नाम के इस शख्स ने 125 साल पुराने एक लमारी खरीदी थी. एंटीक समझ घर लाए इस अलमारी ने एमिल की लाइफ बदल दी थी. उसने कभी सोचा भी नहीं था कि इस पुरानी अलमारी में ऐसा भी कुछ होगा. (Uncle's Viral News)

यहाँ देखिये विडियो-