Monkey and Girl Viral News: बंदरो को बिस्कुट खिलाने पहुँच गई लड़की! लेकिन हुआ कुछ ऐसा, खुद के ही उड़ गये होश- देखें मजेदार विडियो...
Monkey and Girl Viral News: Girl reached to feed biscuits to monkeys! But something happened, I lost my senses - watch the funny video... Monkey and Girl Viral News: बंदरो को बिस्कुट खिलाने पहुँच गई लड़की! लेकिन हुआ कुछ ऐसा, खुद के ही उड़ गये होश- देखें मजेदार विडियो...




Bandar Ka Video:
नया भारत डेस्क : सबसे शरारती जानवरों में बंदर को सबसे ऊपर माना जाता है. क्योंकि कभी ये किसी को थप्पड़ मार देंगे तो की किसी का सामान छीनकर भाग जाते हैं. इतना ही नहीं जंगल में ये शेर और बाघ जैसे खूंखार जानवरों से भी पंगा लेने में पीछे नहीं हटते हैं. मगर अभी बंदरों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके हटके अंदाज नजर आ रहा है. इस वीडियो में उन्होंने जो हरकतें कीं वैसा आमतौर पर वे करते नहीं हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Monkey and Girl Viral News)
बंदरों को पसंद नहीं आए बिस्कुट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की कार से नीचे उतरती है और फिर सीधा बंदरों के झुंड के पास चली जाती है. लड़की ने हाथों में बिस्कुट ले रखा है. वो पैकेट खोलती है और बंदरों को बिस्कुट खिलाने लगती है. कई बंदरों ने उसकी तरफ देखा ही नहीं. मगर कुछ बंदर ऐसे रहे जिन्होंने लड़की के हाथ से बिस्कुट पकड़ा लेकिन उसे सूंघ कर फेंक दिया. एक नहीं कई बंदरों ने लगातार ऐसा ही किया. लड़की बेचारी जहां बंदरों को खाना खिलाने आई थी मगर उन्होंने उसकी सरेआम बेइज्जती करवा दी. लड़की भी उनकी हरकतों से शॉक्ड रह गई. (Monkey and Girl Viral News)
यहाँ देखें विडियो-