Nanad-Bhabhi ka dance : जब ननद और भाभी के बीच हुआ डांस कंपटीशन, देखने वालों की लग गई भीड़! आप भी देखे यह शानदार डांस...
Nanad-Bhabhi ka dance: When there was a dance competition between sister-in-law and sister-in-law, there was a crowd of spectators! You also see this wonderful dance... Nanad-Bhabhi ka dance : जब ननद और भाभी के बीच हुआ डांस कंपटीशन, देखने वालों की लग गई भीड़! आप भी देखे यह शानदार डांस...




Nanad-Bhabhi ka dance :
सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के वायरल वीडियो (Viral Videos) होते रहते हैं, जो कभी हंसाते हैं तो कभी रूलाते हैं तो कभी एंटरटेन करते हैं. इन वीडियोज में सिंगिंग और डांसिंग से जुड़े वीडियोज (Dance Videos) भी खूब होते हैं, जिन्हें लोग पसंद भी करते हैं. खासकर देवर-भाभी या ननद-भाभी का डांस हो तो फिर लोग उसपर टूट ही पड़ते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें ननद-भाभी जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आ रही हैं. दरअसल, उनके बीच डांस कंपटीशन चल रहा है और ये कंपटीशन करवा रही हैं सासू मां. वीडियो में देखा जा सकता है कि ननद और भाभी दोनों एक से बढ़कर एक डांस स्टेप्स कर रही हैं और उनका डांस सिर्फ सासू मां ही नहीं देख रहीं बल्कि गांव वालों की भी भीड़ लग गई है, खासकर बच्चों की.(Nanad-Bhabhi ka dance)
डियो में आप देख सकते हैं कि सासू मां घर के बाहर खाट पर बैठी हुई हैं और जींस-टीशर्ट पहने उनकी बेटी और साड़ी पहने उनकी बहू उनके सामने ही डांस कर रही हैं. बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना ‘मने जीते जी मारेगी…’ बज रहा है, जिसपर दोनों डांस कर रही हैं. इस दौरान वहां उनका डांस देखने वालों की भी भीड़ लग गई है. सारे लोग बड़े चाव से उनका डांस देख रहे हैं. अब दोनों में कौन बेहतर डांसर है, ये तो आप खुद ही वीडियो देखिए और डिसाइड करिए. (Nanad-Bhabhi ka dance)
देखें वीडियो:
वैसे तो यह वीडियो 3 साल पुराना है, लेकिन इसे अब भी खूब पसंद कर रहे हैं. यूट्यूब पर इस वीडियो को अलका म्यूजिक हिट ने शेयर किया था, जिसे अब तक 23 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 4 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और डांस देखने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी का कहना है कि भाभी का डांस अच्छा है तो कोई कह रहा है कि अगर ननद को भी साड़ी पहना देते तो उसका भी डांस अच्छा लगता. एक यूजर तो यह देख कर ही हैरान है कि साड़ी में भी भाभी ने इतना अच्छा डांस कैसे कर लिया. (Nanad-Bhabhi ka dance)