Bride Viral News : दूल्हे की एंट्री देखने बालकनी में आ पहुंची दुल्हन, फिर अजीबोगरीब इशारे करके नाचने लगी दुल्हन- यहाँ देखें वीडियो...
Bride Viral News: The bride came to the balcony to see the groom's entry, then the bride started dancing with strange gestures - watch the video here... Bride Viral News : दूल्हे की एंट्री देखने बालकनी में आ पहुंची दुल्हन, फिर अजीबोगरीब इशारे करके नाचने लगी दुल्हन- यहाँ देखें वीडियो...




Bride Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन अपने हंसमुख अंदाज से तो कभी बाराती अपने डांस से धमाल मचा देते हैं. शादियों से जुड़े कुछ वीडियो इतने शानदार होते हैं के लोग उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं और लंबे समय तक याद रखते हैं. अभी एक दुल्हन से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने दूल्हे को देखते ही बालकनी में ही खुशी से उछल पड़ी. इसके बार अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसने जो हरकतें की कोई भी नजरें नहीं हटा पाएगा. (Bride Viral News)
खुशी नहीं छिपा पाई दुल्हन
सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि दुल्हन मेकअप रूम में बैठी हुई है और बारात के आने का इंतजार कर रही होती है. कुछ देर बाद बारात के आने की सूचना मिल जाती है और दुल्हन फिर खुद को रोक नहीं पाती है. वो भागकर बालकनी में आ जाती है. वो बारात को देखकर अपने रिश्तेदार से पूछती है कि उसका दूल्हा कहां है. (Bride Viral News)
जैसे ही दूल्हा उसे दिखाई देता है वो खुशी से उछल पड़ती है और चीनू चीनू चिल्लाने लगती है. दुल्हन को देख उसके बाकी रिश्तेदार भी चीनू चीनू बोलने लगते हैं. मालूम होता है कि दूल्हे का निकनेम चीनू है. दुल्हन कई बार उसका नाम लेकर चिल्लाती है मगर दूल्हे तक उसकी आवाज नहीं पहुंचती है. (Bride Viral News)
इंस्टाग्राम पर देखें इस वीडियो को-