Ninja Technique Of Selling Fruits : शख्स ने सड़क किनारे खड़े होकर बेचा ऐसा फल, तरीका देख लोग बोले, फल बेचने की निंजा टेक्निक, यहाँ देखें विडियो...

Ninja Technique Of Selling Fruits: A person sold such fruits while standing on the roadside, seeing the method people said, Ninja technique of selling fruits, watch the video here... Ninja Technique Of Selling Fruits : शख्स ने सड़क किनारे खड़े होकर बेचा ऐसा फल, तरीका देख लोग बोले, फल बेचने की निंजा टेक्निक, यहाँ देखें विडियो...

Ninja Technique Of Selling Fruits : शख्स ने सड़क किनारे खड़े होकर बेचा ऐसा फल, तरीका देख लोग बोले, फल बेचने की निंजा टेक्निक, यहाँ देखें विडियो...
Ninja Technique Of Selling Fruits : शख्स ने सड़क किनारे खड़े होकर बेचा ऐसा फल, तरीका देख लोग बोले, फल बेचने की निंजा टेक्निक, यहाँ देखें विडियो...

Ninja Technique Of Selling Fruits: 

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर हाल ही में, पुणे में एक फल बेचने वाले को कुछ अलग तरीके से फल बेचते हुए देखा गया. जिसमें वह दुकानदार सड़क किनारे फल बेचने के लिए कुछ अनोखी टेक्निक अपना रहा है. सिर पर केला, कानों में अंगूर और हाथ में पपीता लेकर लोगों को आकर्षिक करने में लगा हुआ है. (Ninja Technique Of Selling Fruits)

फ्रूट सेलिंग की गजब टेक्निक

वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह सड़क पर मराठी भाषा में "गुड़ी-गुड़ी" चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. स्पीड ब्रेकर के पास खड़े होकर इसलिए भी वह ऐसा करते हैं ताकि लोग अपनी गाड़ियों की स्पीड धीमी कर सके और दुर्घटना की संभावना कम हो सके. वीडियो के कैप्शन में दर्पण ने लिखा, "हम मिले पुणे के एक स्ट्रीट वेंडर नामदेव से, जो बड़ी ही अलग मार्केट टेक्निक से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. इनका कहना है कि जबसे ऐसा करना शुरू किया है, तबसे इनकी कमाई और भी ज्यादा बढ़ गई है. इस काम का आधा पैसा इनकी पत्नी की पढ़ाई में लगता है ताकि वो अपने सपनों को पूरा कर सके." (Ninja Technique Of Selling Fruits)

देखें वीडियो-