Viral Chowmein Video: चाऊमीन के शौकीनों के लिए आई बुरी खबर! नूडल्स के बीच दिखाई दिए कीड़े- देखें ये वायरल वीडियो....
Viral Chowmein Video: Bad news for Chowmein lovers! Insects seen among noodles - watch this viral video.... Viral Chowmein Video: चाऊमीन के शौकीनों के लिए आई बुरी खबर! नूडल्स के बीच दिखाई दिए कीड़े-देखें ये वायरल वीडियो....




Chowmein video viral :
नया भारत डेस्क : फास्ट फूड और स्ट्रीट फूड खाने के कई लोग दीवाने होते हैं। कुछ लोग तो रोजाना फ़ास्ट फूड खाना पसंद करते हैं। हालांकि फ़ास्ट फूड खाने वालों को सावधान करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो देखने के बाद चाऊमीन खाने से पहले आप दस बार जरूर सोचेंगे।
चाऊमीन लवर जरूर देखें ये वीडियो
वायरल में देखा जा सकता है कि एक दुकान के बाहर बड़ी संख्या में लोग खड़े हैं और हंगामा कर रहे हैं। एक शख्स वहां रखे गए चाऊमीन का वीडियो बना रहा है। वीडियो में चाऊमीन खुले में रखी गई है, जिसमें बड़े कीड़े दिखाई दे रहे हैं। यह देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान हैं।
देखिए वीडियो