Car Stunt Video: गाड़ी को रिवर्स लेने के बजाये वही से मोड़ने लगा शख्स, आखिर में जो दिखा, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...

Car Stunt Video: Instead of taking the car in reverse, the person started turning it from the same place, what happened in the end, you will not believe after seeing the sight - watch the video... Car Stunt Video: गाड़ी को रिवर्स लेने के बजाये वही से मोड़ने लगा शख्स, आखिर में जो दिखा, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...

Car Stunt Video: गाड़ी को रिवर्स लेने के बजाये वही से मोड़ने लगा शख्स, आखिर में जो दिखा, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...
Car Stunt Video: गाड़ी को रिवर्स लेने के बजाये वही से मोड़ने लगा शख्स, आखिर में जो दिखा, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...

Car Stunt Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर स्टंट का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो अच्छे अच्छों के होश उड़ा देगा. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह एक कार तंग सड़क में फंसी हुई. वो गली ऐसी ही जहां सिर्फ बाइक या साइकिल वाले ही निकल सकते हैं. लेकिन एक बंदा उसी सड़क पर कार लेकर पहुंच जाता है. फिर जो नजारा फ्रेम में कैद हुआ उसने दिमाग की नसें हिला दीं. वीडियो खूब वायरल हो रहा है. (Car Stunt Video)

तंग सड़क पर घुमाने लगा कार

इसमें देख सकते हैं कि शख्स कार लेकर पहाड़ी इलाकों में गया हुआ है. वहां ऊपर की ओर जा रही एक तंग सड़क पर शख्स की कार फंस जाती है. उसकी कार जहां फंसी है उसे देख मालूम होता है कि वहां सिर्फ लोग पैदल या फिर कार और बाइक लेकर ही जाते होंगे. आप देखेंगे कि उसके कार का पिछला हिस्सा खाई की तरफ लटका हुआ है. बहुत ही कम जगह में शख्स की कार अटकी होती है. सबको यहीं लगता है कार अब ऐसे ही फंसी रहेगी. तभी कार में बैठा शख्स कलाकारी दिखाना शुरू कर देते हैं. उसने कुछ देर का समय लिया और कार को तंग सड़क से भी मुड़ा लाया. (Car Stunt Video)

यहां देखिए वीडियो:-