Life after divorce : तलाक के बाद की जिदगी होती है बेहद दुःख भरी, इन 5 लोगों ने बताए रुला देने वाले दर्दभरे अनुभव...
Life after divorce: Life after divorce is very sad, these 5 people told the painful experiences of crying... Life after divorce : तलाक के बाद की जिदगी होती है बेहद दुःख भरी, इन 5 लोगों ने बताए रुला देने वाले दर्दभरे अनुभव...




Life after divorce :
उनका यग एक्सपीरिएंस सिर्फ दर्दभरा ही नहीं बल्कि काफी कुछ सिखाता भी है। शादीशुदा जीवन में प्यार और विश्वास सबसे ज्यादा जरूरी होता है,
लेकिन इसमें से एक भी अगर खत्म होने लगता है तो रिश्ते का भविष्य खतरे में पड़ जाता है। एक वक्त ऐसा आता है कि पार्टनर्स को अलग होने का फैसला लेना पड़ता है।
डिवोर्स हर किसी की जिंदगी में अलग-अलग अनुभव लेकर आता है। कुछ लोगों के लिए तलाक दर्द से आजादी लेकर आता है, तो कुछ की तकलीफ इससे और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
कपल्स के लिए तलाक सिर्फ कागज के टुकड़ों पर साइन करने जितना आसान नहीं होता है, बल्कि इससे उन्हें लाइफ चेंजिंग एक्सपीरिएंस मिलते हैं।
हम आपको कुछ ऐसे ही लोगों की कहानी बताने जा रहे हैं, जिनकी लाइफ में दर्दभरे तलाक के बाद क्या बदलाव आए, वे ये बता रहे हैं। दूसरे शख्स के लिए मुझे छोड़ दिया. (Life after divorce)
मेरी एक्स-वाइफ ने मुझे दूसरे आदमी के लिए छोड़ दिया
उसने हमारी सात साल की शादी उस शख्स के लिए खत्म कर दी जिसे मिले हुए उसे कुछ महीने ही हुए हैं। उसका ऐसा करना ही मुझे बुरी तरह से तकलीफ दे गया और मुझे रिजेक्टेड जैसा महसूस हुआ।
मैं बहुत अकेला, निराशावादी और बहुत क्रोधी हो गया हूं। मेरा परिवार मेरे लिए कई रिश्ते लेकर आया, लेकिन मैं किसी को भी एक्सेप्ट नहीं कर पा रहा हूं। मुझे अब किसी पर इतना भरोसा नहीं है कि मैं उसे अपना साथी बन सकूं। (Life after divorce)
अपमानजनक शादी
मैं अपनी उस शादी से बाहर आने के बाद बहुत फ्री महसूस करती हूं, जहां मेरा पति हर दिन मुझे टॉर्चर करता था। वह मुझे इमोशनली प्रताड़ित करता था और मैंने उसके साथ कभी सुरक्षित महसूस नहीं किया।
जिस दिन हमारा तलाक तय हुआ, मुझे सबसे ज्यादा खुशी महसूस हुई। सिंगल रहना अकेलापन ला सकता है, लेकिन अपमानजनक मैरिज में रहने से कहीं बेहतर है। (Life after divorce)
तालमेल नहीं बन पाया
मैं अब अपने पति से प्यार नहीं करती हूं। जब हैप्पी और हेल्दी मैरिज की बात आती है, तो मेरे माता-पिता मेरे आदर्श रहे हैं। ऐसे में एक दुखभरी शादी में रहना मेरे लिए बहुत परेशान करने वाला था।
मेरे पति के कुछ ऐसे विचार थे जिनसे मैं बिल्कुल नफरत करती थी। इसलिए, मुझे उन्हें तलाक देना सबसे बेस्ट तरीका लगा। मैं अपने पति को तलाक देने के बाद मुश्किले जरूर फेस कर रही हूं लेकिन खुश हूं क्योंकि मुझे एक बार फिर से प्यार करने का मौका मिला है। (Life after divorce)
जख्म भरने में लगा लंबा वक्त
मुझे तलाक के बाद उसे उभरने में बहुत लंबा समय लगा। मैं अपनी पत्नी के साथ बिताएं पुराने दिनों को याद करके नशे का सेवन करने लगा। मैं हर दिन दुखभरे गाने सुनता था और रोता था।
अपनी पत्नी को खोना मेरे लिए असहनीय हो गया था, लेकिन फिर धीरे-धीरे मैंने अपने ऊपर ध्यान देना शुरू किया। 10 महीनों बाद मैं खुद को सही रास्ते पर महसूस कर पा रहा हूं। (Life after divorce)
दूसरी शादी करने का मिला मौका
अपने एक्स-हस्बैंड को तलाक देने के बाद मैंने फिर से शादी कर ली। मेरी पिछली शादी में बहुत सारी समस्याएं थीं जो मैं नहीं झेलना चाहती थी।
डिवोर्स के बाद जब मेरी फैमिली मेरे लिए दूसरा रिश्ता लेकर आई, मैं हैरान थी क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मैं फिर से दूसरे पुरुष के लिए खुद को समर्पित कर पाऊंगी या नहीं।
लेकिन अब जब मैं इस बारे में सोचती हूं, तो मैं इस मौके के लिए बहुत खुश हूं क्योंकि जब आप सही शख्स के साथ होते हैं और खुशहाल शादी में होते हैं, तो जिंदगी बहुत आसान लगती है। (Life after divorce)