Desi Jugaad : शख्स बैठाया कमाल का जुगाड़! बाइक को ही बना डाला आता चक्की, नज़ारा देख IAS हुए प्रभावित, वीडियो किया शेयर- यहाँ देखें वीडियो...




Desi Jugaad :
नया भारत डेस्क : देसी एसी से लेकर कबाड़ की कार तक, भारत के लोगों ने दिखा दिया है कि वो कितने इनोवेटिव हो सकते हैं. अब इंटरनेट पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. (Desi Jugaad)
इस वीडियो में एक शख्स को बाइक के पास एक मशीन के साथ खड़ा देखा जा सकता है. जब वीडियो आगे बढ़ता है, तो शख्स एक आउटलेट में मुट्ठी भर अनाज डालता है. फिर कुछ ही समय में, एक जुगाड़ मशीन द्वारा अनाज को पाउडर में बदलता हुआ दिखाई देता है. ये जबरदस्त वीडियो आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने भी शेयर करते हुए लिखा है कि मेरी मां ने मुझे यह वीडियो भेजा है. यह शख्स इस आटा चक्की मशीन के साथ मेरे घर आया था. क्या इनोवेशन है. (Desi Jugaad)