Viral Video Today: लड़के ने हैरतअंगेज तरीके से आसमान से क्रैश होते प्लेन को पकड़ कर सबको किया हैरान, अपनी ही आँखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...
Viral Video Today: The boy surprised everyone by catching the plane crashing from the sky in a surprising way, will not trust his own eyes- watch video... Viral Video Today: लड़के ने हैरतअंगेज तरीके से आसमान से क्रैश होते प्लेन को पकड़ कर सबको किया हैरान, अपनी ही आँखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...




Viral Video Today:
नया भारत डेस्क : कई बार सोशल मीडिया पर ऐसा देखने में आता है कि कोई दृश्य बिल्कुल हैरतअंगेज दिखाई देता है, लेकिन जब उसके नजदीक जाओ तो वो सिर्फ और सिर्फ आंखों का धोखा होता है. इसी तरह का एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो एक प्लेन क्रैश से जुड़ा हुआ है. इसमें आप देखेंगे कि आसमान में उड़ता हुआ एक प्लेन अचानक बैलेंस हो बैठता है और जैसे ही गिरता है उसे एक लड़का पकड़ लेता है. (Viral Video Today)
हवाई जहाज को लड़के ने पकड़ा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह आसमान में उड़ता हुआ प्लेन नियंत्रण खोकर तेजी से जमीन की ओर आता दिख रहा है. सबको यही लगता है कि यह क्रैश होने वाला है. मगर फ्रेम में जो दिखा उसने सबके दिमाग को हिला दिया. दरअसल, आसमान में दिख रहा प्लेन एक खिलौना है और साइज में बड़ा होने के कारण सबकी आंखों को धोखा दे रहा है. (Viral Video Today)