छत्तीसगढ़ की सोनाली पहुंचीं KBC के हॉट सीट पर: बिग बी ने नाम पुकारा तो भावुक हो गई, अमिताभ बच्चन हाथ पकड़कर लेकर आए, 3 लाख 20 हजार रुपए जीते, इस सवाल का दिया गलत जवाब.....

KBC 14 Amitabh Bachchan, Kaun Banega Crorepati 14 Latest Episode डेस्क. क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में आने वाले हर कंटेस्टेंट की अलग जर्नी होती है. छत्तीसगढ़ के रायपुर की बेटी सोनाली दत्ता कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 14वें सीजन में हॉट शीट तक पहुंची है. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर की जनसंचार विभाग की पूर्व छात्रा सोनाली दत्ता ने 3 लाख 20 हजार रुपए की राशि जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया. अमिताभ बच्चन से मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी.

छत्तीसगढ़ की सोनाली पहुंचीं KBC के हॉट सीट पर: बिग बी ने नाम पुकारा तो भावुक हो गई, अमिताभ बच्चन हाथ पकड़कर लेकर आए, 3 लाख 20 हजार रुपए जीते, इस सवाल का दिया गलत जवाब.....
छत्तीसगढ़ की सोनाली पहुंचीं KBC के हॉट सीट पर: बिग बी ने नाम पुकारा तो भावुक हो गई, अमिताभ बच्चन हाथ पकड़कर लेकर आए, 3 लाख 20 हजार रुपए जीते, इस सवाल का दिया गलत जवाब.....

KBC 14 Amitabh Bachchan, Kaun Banega Crorepati 14 Latest Episode

 

डेस्क. क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में आने वाले हर कंटेस्टेंट की अलग जर्नी होती है. छत्तीसगढ़ के रायपुर की बेटी सोनाली दत्ता कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 14वें सीजन में हॉट शीट तक पहुंची है. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर की जनसंचार विभाग की पूर्व छात्रा सोनाली दत्ता ने 3 लाख 20 हजार रुपए की राशि जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया. अमिताभ बच्चन से मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी.

 

केबीसी (Kaun Banega Crorepati) का नया सीजन दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो में हर दिन कंटेस्टेंट आते हैं और अपने सामान्य ज्ञान (General Knowledge Questions) के दम पर लाखों जीत कर ले जाते हैं. सोनाली दत्ता ने गेम शो के हॉट सीट पर पहुंचने के लिए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीता था. इसके बाद जब उनका नाम अमिताभ बच्चन ने गेम को खेलने के लिए लिया, तो वे भावुक हो उठीं. 

 

इसके बाद अमिताभ बच्चन खुद उनका हाथ पकड़कर उन्हें हॉट सीट तक लेकर आए और आंसू पोंछने के लिए टिश्यू पेपर भी दिया. सोनाली ने 3 लाख 20 हजार रुपए गेम शो में जीते. इसके बाद के प्रश्न का उन्होंने गलत उत्तर दिया और गेम शो से बाहर हो गईं. सोनाली ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उन्होंने रायपुर के कुशाभाऊ विश्विद्यालय से जनसंचार की पढ़ाई की है. वर्तमान में वे एक एडवरटाइजमेंट एजेंसी में कंटेंट राइटिंग करती हैं. 

 

अमिताभ बच्चन ने पूछा कि वे गेम शो में जीती हुई धनराशि का किस तरह से उपयोग करेंगी, तो सोनाली ने कहा कि उन्होंने पढ़ने के लिए लोन लिया था. वे इन पैसों से वो लौटा देंगी. KBC में सोनाली ने तटरक्षक बल के प्रमुख कौन होते हैं?, इस प्रश्न का उत्तर गलत दिया था. टीवी के लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में कुछ लोगों की कहानियां और स्ट्रगल ऐसे होते हैं जिसे सुन लोगों की आंखें नम हो जाती हैं. कई लोग आकर इंस्पायर कर जाते हैं.