Viral Video : 30 सेकंड में विशालकाय छिपकली ने किया हिरण का काम तमाम, Video देख सभी की आँखे रह गयी फटी कि फटी....

Viral Video: In 30 seconds, the giant lizard did all the deer's work, everyone's eyes were torn after watching the video. Viral Video : 30 सेकंड में विशालकाय छिपकली ने किया हिरण का काम तमाम, Video देख सभी की आँखे रह गयी फटी कि फटी....

Viral Video : 30 सेकंड में विशालकाय छिपकली ने किया हिरण का काम तमाम, Video देख सभी की आँखे रह गयी फटी कि फटी....
Viral Video : 30 सेकंड में विशालकाय छिपकली ने किया हिरण का काम तमाम, Video देख सभी की आँखे रह गयी फटी कि फटी....

Viral Video :

 

कभी छिपकली को हिरण का बच्चा खाते देखा है? अगर नहीं देखा तो इस वीडियो को देखकर आप हैरान हो जाएंगे। मामला कब और कहां का है। फिलहाल इसकी पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन इस 29 सेकंड के वायरल वीडियो में एक कोमोडो ड्रैगन (छिपकली) को हिरण के बच्चे को अपना भोजन बनाते देख सकते हैं। जी हां, यह विशालकाय छिपकली जमीन पर मृत पड़े बेबी हिरण को मुंह से उठती है और फिर दो-तीन झटकों में पूरा का पूरा निगल जाती है। 

मिल चुके हैं 13 करोड़ से अधिक व्यूज

-13-

यह वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है, जिसे Twitter पर @justantherburn नाम के हैंडल से साझा किया गया। इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 13.2 मिलियन (13 करोड़ से अधिक) व्यूज, 18.3 हजार लाइक्स और करीब 4 हजार रीट्वीट्स मिल चुके हैं। 

136 किलो तक होता है इनका वजन

136-

कोमोडो ड्रैगन (Komodo) को कोमोडो मॉनिटर छिपकली (Monitor Lizard) भी कहते है। यह इंडोनेशियाई द्वीप कोमोडो, रिंका, फ्लोरेस, गीली मोटांग और गीली दासमी में पाए जाते हैं। यह आकार में छिपकलियों की प्रजाति में सबसे बड़े होते हैं। 

'पृथ्वी पर सबसे भारी छिपकली'

गोल थूथन, पपड़ीदार त्वचा और झुके हुए पैरों के साथ कोमोडो ड्रेगन को 'पृथ्वी पर सबसे भारी छिपकलियों' के रूप में भी जाना जाता है। वे कभी-कभी हिरण, सूअर, छोटे ड्रेगन और यहां तक कि पानी की भैंस को अपना शिकार बनाते हैं। 

यहां देखें चौंकाने वाला वीडियो...