आई आई टी भिलाई डायरेक्टर रजत मूना को वाप्कोस की टीम ने दी भवविहीन विदाई…IIT भिलाई को विकसित करने में प्रो. रजत मूना का रहा योगदान…
IIT Bhilai Director Rajat Moona was given a heartless farewell by the team of WAPCOS




IIT Bhilai Director Rajat Moona was given a heartless farewell by the team of WAPCOS
नया भारत डेस्क भिलाई – छत्तीसगढ़ के भिलाई आईआईटी के संस्थापक निदेशक प्रो. रजत मूना को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर के निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है आज आई आई भिलाई के डायरेक्टर श्री रजत मूना की विदाई भिलाई में निर्माणाधीन कैंपस से दी गई . उनकी विदाई के उपलक्ष्य में कुठेलाभांटा कैंपस में एक समारोह रखा गया. विदाई समारोह में प्रोफेसर मूना का पुष्प गुच्छो तथा पोधो के गमलो से स्वागत किया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी जानो ने प्रोफेसर मूना को सम्बोधित किया.
वाप्कोस की ओर से सीनियर इंजीनियर रोहन परिहार ने कहा की “डायरेक्टर प्रोफेसर मूना ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कई लोगो का भविष्य संवारा है और अप्रत्यक्ष रूप से हमने भी उनसे काफी कुछ सीखा है। बड़ी दुःख की बात है की प्रोफेसर मूना आज स्थान्तरित हो कर आई आई गाँधी नगर जा रहे है लेकिन ख़ुशी की भी बात है की उनके साथ २ साल काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ “ कार्यक्रम के अंत में सी पी डब्लू डी तथा वाप्कोस की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट दिया गया . समरोह में आई आई टी स्टेट टीम से मानेम श्रीनिवास एवं टीम, वाप्कोस की ओर से वी अरुण देव , रोहन परिहार , रोहन गोश्वामी एवं टीम, .सी पी डब्लू डी की और से अनुराग श्रीवास्तव एवं टीम . कंस्ट्रक्शन एजेंसी की ओर से राजेश शुक्ल एवं टीम उपस्थित रहे
IIT भिलाई को विकसित करने में रहा योगदान
छत्तीसगढ़ में साल 2017 में IIT की स्थापना के बाद प्रो. रजत मूना आईआईटी भिलाई के पहले निदेशक थे। जिन्होंने सीमित संसाधनों में आईआईटी भिलाई की शुरुआत की और संस्थान को आगे बढ़ाया। इसके साथ ही उन्होंने कई उपलब्धियां भी हासिल की। प्रोफेसर रजत मुना के कार्यकाल में उनके अथक प्रयासों से नए पाठ्यक्रम और ब्रांचेस शुरू किए गए। आईआईटी भिलाई के नवीन भवन की सौगात मिली। नए IIT भवन के डिजाइन उन्होंने अपने देखरेख में तैयार करवाया। जिसके बाद साल 2019 में आईआईटी भिलाई की नींव रखी गई। IIT भिलाई के कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट ग्रीन बिल्डिंग के लिए GRIHA ने IIT Bhilai को 5 स्टार रेटिंग दिया।