CG में पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला: काट दिया पत्नी का पंजा... कोर्ट केस नहीं लिया वापस... दरवाजा तोड़कर धारदार हथियार से किए कई वार... देर रात ससुराल पहुंचकर दिया वारदात को अंजाम.....

Chhattisgarh Crime News, Husband attacked wife in in-laws house, Bilaspur

CG में पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला: काट दिया पत्नी का पंजा... कोर्ट केस नहीं लिया वापस... दरवाजा तोड़कर धारदार हथियार से किए कई वार... देर रात ससुराल पहुंचकर दिया वारदात को अंजाम.....
CG में पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला: काट दिया पत्नी का पंजा... कोर्ट केस नहीं लिया वापस... दरवाजा तोड़कर धारदार हथियार से किए कई वार... देर रात ससुराल पहुंचकर दिया वारदात को अंजाम.....

Chhattisgarh Crime News, Husband attacked wife in in-laws house

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र में एक पति अपने ससुराल जाकर दरवाजा को तोडकर कमरा अंदर घुसकर धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया. महिला के बाये हाथ का पंजा कटकर अलग हो गया. दाहिने हाथ के अंगुठा मे चोट लगा है तथा दोनो जांघ मे चोट लगा है. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पति के आए दिन मारपीट से परेशान होकर पत्नी ससुराल छोड़कर मायके में रह रही थी. 

उसने अपने पति के खिलाफ कोर्ट में केस भी कर दी है. ग्राम कासियाकला में रहने वाला अविनाश जगत (23) पिता सुनील जगत नर्सिंग स्टॉफ है. इसकी बडी बहन ज्योति रानी जगत की शादी फास्टरपुर के प्रशांत लाल ऊर्फ मोंटु से सन 2021 मे हुई थी. प्रशांत लााल पत्नी ज्योतिरानी जगत से लडाई झगडा वाद विवाद करता रहता था. जिसके कारण करीब एक वर्ष से मायके कपसियाकला मे रहती है. जिस संबंध मे कुटुम्ब न्यायलय बिलासपुर मे प्रकरण चल रहा है.

रात मे पुरे परिवार खाना खाकर अपने अपने कमरे मे सोये थे. रात्रि करीब 10/30 बजे प्रशांत लाल अपनी पत्नी ज्योतिरानी जगत के दरवाजा को तोडकर कमरा अंदर घुसकर गाली गलौज करते हुए मेरी खिलाफ कोर्ट मे केश की है उसे वापस ले लो बोलकर जान से मारने की धमकी देकर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किया. ज्योतिरानी की बाये हाथ की पंजा कटकर अलग हो गया व दाहिने हाथ के अंगुठा मे चोट लगा है तथा दोनो जांघ मे चोट लगा है.

महिला को सिम्स अस्पताल बिलासपुर लेकर गए. गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया गया. अविनाश की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके जीजा के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है. धारदार हथियार के जानलेवा हमले से ज्योतिरानी सिंह के हाथ का पंजा कट गया है. उसके पैर सहित शरीर के कई जगहों पर धारदार हथियार के निशान हैं.