CG- ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत: मां-बेटी होने की आशंका... आत्महत्या या हादसा?... जांच में जुटी पुलिस......

ट्रेन से कटकर महिला और युवती की मौत हो गई. बुरी तरह से क्षत विक्षत दो शव मिले है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों मां बेटी हैं. घटना भिलाई के भट्ठी थाना क्षेत्र के चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज के ऊपर मिडिल रेल लाइन की है. भट्ठी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवती और महिला इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने आई. दोनों ने पोल नंबर 858/25 के पास ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. मृतकों में युवती की उम्र करीब 20 से 25 साल के आसपास बताया जा रहा है.

CG- ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत: मां-बेटी होने की आशंका... आत्महत्या या हादसा?... जांच में जुटी पुलिस......
CG- ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत: मां-बेटी होने की आशंका... आत्महत्या या हादसा?... जांच में जुटी पुलिस......

Chhattisgarh News, Dead bodies of 2 women found on railway track, Police engaged in investigation

Bhilai: ट्रेन से कटकर महिला और युवती की मौत हो गई. बुरी तरह से क्षत विक्षत दो शव मिले है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों मां बेटी हैं. घटना भिलाई के भट्ठी थाना क्षेत्र के चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज के ऊपर मिडिल रेल लाइन की है. भट्ठी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवती और महिला इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने आई. दोनों ने पोल नंबर 858/25 के पास ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. मृतकों में युवती की उम्र करीब 20 से 25 साल के आसपास बताया जा रहा है. 

महिला की उम्र 40 से 45 साल के बीच होने का अनुमान है. इंटरसिटी एक्सप्रेस के लोको पायलेट ने कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी. इसके बाद भट्ठी पुलिस को जानकारी मिली. जिसके बाद भट्ठी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को जब्त कर पीएम के लिए भेजवाया है. बताया जा रहा है कि दोनों पैदल ही पटरी पर पहुंची थी. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि दोनों मृतकाएं आसपास की ही रहने वाली रही होंगी. 

अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि दोनों मृतकाएं मां बेटी रही होंगी तो उन्होंने पारिवारिक विवाद के बाद ऐसा कदम उठाया होगा. भट्ठी पुलिस ने प्राथमिकी कर जांच शुरू की है. पुलिस ने उन दोनों के पहचान की प्रक्रिया शुरू की है. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है. शवों के पास से कोई मोबाइल या दस्तावेज भी नहीं मिले हैं.