Grand Vitara Specifications: मारुति सुजुकी की बेस्ट माइलेज SUV Grand Vitara लॉन्च, 27.97 का माइलेज, Hybrid इंजन और कीमत भी बहुत ही कम...देखें इसकी खास बातें...
Grand Vitara Specifications: Maruti Suzuki's best mileage SUV Grand Vitara launch, mileage of 27.97, hybrid engine and price is also very less...see its special features... Grand Vitara Specifications: मारुति सुजुकी की बेस्ट माइलेज SUV Grand Vitara लॉन्च, 27.97 का माइलेज, Hybrid इंजन और कीमत भी बहुत ही कम...देखें इसकी खास बातें...




Maruti Suzuki Grand Vitara Price:
मारुति सुजुकी अगले हफ्ते अपनी सबसे खास एसयूवी ग्रैंड विटारा की कीमत का खुलासा करने वाली है। मारुती सुजुकी ने अपनी नई SUV Maruti Suzuki Grand Vitara को लॉन्च कर दिया है. Grand Vitara एक Smart Hybrid SUV है जिसमे कमाल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स हैं. आज के ज़माने में लोगों को अपनी कार या SUV से तीन डिमांड होती हैं. सेफ्टी, लुक्स और माइलेज और ये तीनों चीज़ें आपको Grand Vitara में मिल जाती हैं. (Maruti Suzuki Grand Vitara)
Grand Vitara Variants: ग्रैंड विटारा में 10 वेरिएंट मिलते हैं. यह SUV 3 डुएल और 6 सिंगल कलर ऑप्शन में मिलती है. दावा है कि मार्केट में मौजूद KIA सेल्टोस, ह्युंडई क्रेटा, स्कोडा कुशक, फॉक्सवैगन टाइगन, निसान किक्स, टाटा हैरियर और द MG एस्टर को ग्रैंड विटारा तगड़ा कॉम्पिटिशन देने वाली है. (Maruti Suzuki Grand Vitara)
Grand Vitara Specifications :
Grand Vitara Engine: ग्रैंड विटारा हाइब्रिड दो पावरट्रेन ऑप्शन में मिलती है। जिसमें एक 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डुअल VVT पेट्रोल इंजन
Grand Vitara Mods: Smart Hybrid SUV 4 ड्राइव मोड- EV, इको, पावर और नॉर्मल में मिलती है
Grand Vitara Gearbox: इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है
Grand Vitara Mileage: इस SUV का माइलेज 27.97 KMPL है. (Maruti Suzuki Grand Vitara)
Grand Vitara Features :
Grand Vitara एक Hybrid कार है जिसमे फ्यूल और इलेक्ट्रिक दोनों मोटर लगे हैं. इसमें लगी बैटरी खुद से चार्ज होती है. दोनों मोटर एक दूसरे के साथ काम करते हैं इसी लिए SUV होने के बाद भी इसका माइलेज किसी बुलेट बाइक से कम नहीं है. कार में सनरूफ, मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स, 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर आटोमेटिक गियरबॉक्स हैं. साथ ही फुल-विथ की LED लाइट बार, अलॉय व्हील, C-पिल्लर क्रोम वर्क, फ्रंट साइड पर क्रोम-लाइन की हैग्जागोनल ग्रील, LED डेटाइम रनिंग लैंप, 17 इंच अलॉय व्हील, बंपर पर मैन हेडलैंप क्लस्टर इसे खूबसूरत लुक देते हैं. (Maruti Suzuki Grand Vitara)
Grand Vitara Advance Features
साथ ही इस SUV में हिल होल्ड असिस्ट, रीयर डिस्क ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल और TPMS, डिजिटल क्लस्टर, नेक्सावेव ग्रिल, NEXTre 3D LED टेल लैम्प, पैनॉरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट, 7 इंच मल्टी इन्फो डिस्प्ले, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट इन बिल्ट जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं. (Maruti Suzuki Grand Vitara)
ग्रैंड विटारा की कीमत
Grand Vitara Price: इस कार की कीमत 10.45 लाख से शुरू होती है. और टॉप मॉडल 19,65 लाख तक जाता है. (Maruti Suzuki Grand Vitara)
Grand Vitara Safety Features :
कार में 6 एयरबैग मिलते हैं जो ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के नियमों के मुताबिक है. कार में 7 लोगों के बैठने की जगह है.
Grand Vitara Booking Amount: इस कार की एडवांस बुकिंग के लिए आपको सिर्फ 11,000 रुपए देने पड़ेगे,
Grand Vitara Delivery: कंपनी का दावा है कि फेस्टिव सीजन के बीच में ही इस कार की डिलवेरी होने लगेगी. (Maruti Suzuki Grand Vitara)