Maruti Swift Dzire: मारुति Swift Dzire अब 1 लीटर पेट्रोल में करेगी 40Km का सफर, पहले से ज्यादा पॉवरफुल - देखे डिटेल्स...
Maruti Swift Dzire: Maruti Swift Dzire will now travel 40Km in 1 liter petrol, more powerful than before - see details... Maruti Swift Dzire: मारुति Swift Dzire अब 1 लीटर पेट्रोल में करेगी 40Km का सफर, पहले से ज्यादा पॉवरफुल - देखे डिटेल्स...




Maruti Swift Dzire :
नया भारत डेस्क : देश में हैचबैक सेगमेंट की जब भी बात आती है, मारुति की लोकप्रिय कार Swift लोगों की पहली पसंद होती है. और उम्मीद रेंज में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने सबसे फेमस कार Maruti Swift और Maruti Swift Dzire दोनों के इंजन में बड़ा बदलाव किया है। मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट एवं स्विफ्ट डिजायर में स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल कर रही हैं।
जिससे अब यह गाड़ी 1 लीटर पेट्रोल पर 40 किलोमीटर तक चलेगी। इसका असर दोनों कारों की माइलेज एवं परफॉर्मेंस पर पड़ेगा। हालांकि, अब ये दोनों कारें आसानी से 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी। (Maruti Swift Dzire)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी और स्विफ्ट डिजायर दोनों कारों के एक्सटेंशन मॉडल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ साल 2024 की पहली तिमाही में लांच की जा सकती है। दोनों कारों में 1.2 लीटर की क्षमता की 3 सिलेंडर की पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। ये इंजन टोयोटा के स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक से लैस होगी। (Maruti Swift Dzire)
रिपोर्ट्स की माने तो Maruti Swift और Maruti Swift Dzire के ये नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल बाजार में आने के बाद देश के सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें हो जाएँगी। हालांकि माइलेज के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ये कारें 35 से 40 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज दे सकती हैं। फिलहाल इन दोनों कारों का मौजूदा मॉडल क्रमश: 22.56 किलोमीटर प्रतिलीटर और 24.1 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है। (Maruti Swift Dzire)