Jio Independence Day Offer 2022: इंडिपेंडेंस डे के अवसर पर जियो ने किया बड़ा ऐलान! डाटा-कालिंग के साथ साथ ये सभी चीज़े भी देंगे फ्री, जाने डिटेल्स...
Jio Independence Day Offer 2022: On the occasion of Independence Day, Jio made a big announcement! Along with data-calling, all these things will also be given free, know the details... Jio Independence Day Offer 2022: इंडिपेंडेंस डे के अवसर पर जियो ने किया बड़ा ऐलान! डाटा-कालिंग के साथ साथ ये सभी चीज़े भी देंगे फ्री, जाने डिटेल्स...




Jio Independence Day Offer 2022:
Jio एक ऐसी टेलीकॉम कंपनी है. जिसने अपनी शुरुआत के दिनों से लेकर आज तक ग्राहकों को शानदार प्लान दिए है. हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर JIO ने अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है. जिसके बारे में जानकर आप खुश हो जायेंगे.
जियो 2,999 रुपये के रिचार्ज पर अगले 365 दिन तक 2।5 जीबी दैनिक डेटा दे रहा है। इसके साथ ही यूजर को Disney+ Hostar Mobile Subscription भी मिलेगा। यह ऑफर जियो के आधिकारिक ऐप पर पहले से ही लाइव है। (Jio Independence Day Offer)
कंपनी इस रिचार्ज के साथ अपने ग्राहकों को Ajio पर 750 रुपये, नेटमेड्स पर 750 रुपये और इक्सिगो पर 750 रुपये का ऑफ दे रही है। साथ ही 750 रुपये मूल्य का अतिरिक्त 75 जीबी डेटा दिया जा रहा है। गौरतलब है कि देश इस साल आजादी की 75 सालगिरह के मौके पर अमृत महोत्सव मना रहा है। (Jio Independence Day Offer)
2,999 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के अलावा कंपनी 2,879 रुपये का प्लान भी देती है। इसमें 2GB दैनिक डाटा, प्रति दिन 100 SMS और असीमित वॉयस कॉल लाभ मिलता है। 2,999 के प्लान की तुलना में यह प्लान थोड़ा कम खर्चीला है क्योंकि आपको 2,879 रुपये के पैक के साथ थोड़ा कम डाटा मिलता है। इसके साथ ही Jio की ओर से 2,545 रुपये का वार्षिक प्रीपेड प्लान भी दिया जाता है, जो 1।5GB दैनिक डेटा, प्रति दिन 100 SMS और असीमित वॉयस कॉल के साथ आता है। यह प्लान 336 दिनों के लिए वैध रहेगा। (Jio Independence Day Offer)