Maruti Suzuki Price hike: ग्राहकों को बड़ा झटका! नए साल में बढ़ जाएगी मारुती सुजुकी की गाडियों की कीमत, इस साल रेकॉर्ड बिक्री की उम्मीद....

Maruti Suzuki Price hike: Big shock to the customers! The price of Maruti Suzuki vehicles will increase in the new year, record sales are expected this year. Maruti Suzuki Price hike: ग्राहकों को बड़ा झटका! नए साल में बढ़ जाएगी मारुती सुजुकी की गाडियों की कीमत, इस साल रेकॉर्ड बिक्री की उम्मीद....

Maruti Suzuki Price hike: ग्राहकों को बड़ा झटका! नए साल में बढ़ जाएगी मारुती सुजुकी की गाडियों की कीमत, इस साल रेकॉर्ड बिक्री की उम्मीद....
Maruti Suzuki Price hike: ग्राहकों को बड़ा झटका! नए साल में बढ़ जाएगी मारुती सुजुकी की गाडियों की कीमत, इस साल रेकॉर्ड बिक्री की उम्मीद....

Maruti Suzuki Price Hike:

 

नया भारत डेस्क : अगर आप नए साल में नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और वह भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कोई कार, तो आप अपने प्लान में थोड़ा से चेंज कर लें. क्योकि मारुति सुजुकी अपने कस्टमर्स को बड़ा झटका देने जा रही है. अगले महीने से मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की गाड़ियां महंगी होने जा रही है. कंपनी ऐसा बढ़ती लागत के प्रभाव को कम करने और अप्रैल 2023 से शुरू होने वाले सख्त उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप मॉडल रेंज को अपडेट करने के लिए प्रावधान कर रही है. एक रेगुलेटरी फाइलिंग में Maruti ने कहा कंपनी मुद्रास्फीति और हाल के रेगुलेटरी आवश्यकताओं को पूरा करने के दबाव में है. ऐसे में गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाना आवश्यक हो गया है. (Maruti Suzuki Price Hike)

नए साल से बढ़ जाएंगी कीमतें :

मारुति सुजुकी जनवरी 2023 से कीमतों में वृद्धि की योजना बनाई है. यह सभी मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया कि किस गाड़ी की कीमतों में कितनी वृद्धि होगी. (Maruti Suzuki Price Hike)

क्यों हुई कीमतों में बढ़ोतरी :

मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग और सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि दो साल पहले की तुलना में कमोडिटी की कीमतें अभी भी उच्च स्तर पर बनी हुई हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा हर इनपुट लागत पर सामान्य मुद्रास्फीति का दबाव है, चाहे वह एनर्जी हो, मैटेरियल या मैनपॉवर. इसके साथ ही कंपनी को अगले साल अप्रैल से लागू होने वाले BS-VI उत्सर्जन मानदंडों के दूसरे चरण के लिए मॉडल तैयार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें प्रोडक्ट रेंज में बदलाव करना होगा. इसके लिए कीमतों में पहले की गई बढ़ोतरी पर्याप्त नहीं थी. (Maruti Suzuki Price Hike)

अप्रैल में महंगी हुई थी मारुति की गाड़ियां :

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इससे पहले इस साल अप्रैल में वाहनों की कीमतों में करीब 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. अगले महीने कीमत में कितनी बढ़ोतरी करने की योजना है, इस बारे में पूछे जाने पर श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी इसे अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है. उन्होंने कहा, “इन सभी कारकों को कवर करने के लिए, मूल्य वृद्धि पर्याप्त होनी चाहिए.” इस कार्यक्रम के तहत ग्राहक मारुति सुजुकी एरिना (Maruti Suzuki ARENA) से स्विफ्ट डिजायर (Swift Dzire), विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) और एर्टिगा (Ertiga) तथा नेक्सा (NEXA) से नई बलेरा (Baleno), सियाज (Ciaz) और एक्सएल-6 लेने का विकल्प चुन सकते हैं. (Maruti Suzuki Price Hike)