TATA Punch: टाटा मोटर्स ने भारत में लॉन्च की सबसे सस्ती माइक्रो SUV TATA Punch, कीमत और फीचर्स भी है धांसू....

TATA Punch: Tata Motors launched the cheapest micro SUV in India TATA Punch, the price and features are also cool.... TATA Punch: टाटा मोटर्स ने भारत में लॉन्च की सबसे सस्ती माइक्रो SUV TATA Punch, कीमत और फीचर्स भी है धांसू....

TATA Punch: टाटा मोटर्स ने भारत में लॉन्च की सबसे सस्ती माइक्रो SUV TATA Punch, कीमत और फीचर्स भी है धांसू....
TATA Punch: टाटा मोटर्स ने भारत में लॉन्च की सबसे सस्ती माइक्रो SUV TATA Punch, कीमत और फीचर्स भी है धांसू....

TATA PUNCH :

 

नया भारत डेस्क : टाटा मोटर्स ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Tata Punch को लॉन्च किया था. देश के सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच की कीमतों में बदलाव किया है। कुछ वैरिएंट्स की कीमत में उतार हुआ है, तो कुछ की कीमतें बढ़ गई हैं। टाटा पंच के दो वैरिएंट्स को छोड़कर अन्य की कीमतों में कंपनी ने वृद्धि की है। टाटा इंडिया ने हाल ही में पंच की कीमतों में 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इस प्राइस अपडेट के बाद पंच की एक्स-शोरूम कीमतें अब 6 लाख रुपये से ऊपर हो गई हैं। (TATA PUNCH)

टाटा पंच के क्रिएटिव मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत पहले से 5,000 कम हुई है। इन दोनों वैरिएंट्स को छोड़कर अन्य की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पंच 1.2L नॉर्मल पेट्रोल की कीमतें 7,000 रुपये तक बढ़ गई हैं। प्योर मैनुअल वैरिएंट में सबसे बड़ा मूल्य परिवर्तन देखा गया है। पंच 1.2L सामान्य पेट्रोल के लिए प्योर मैनुअल वैरिएंट में 1.18% का सबसे बड़ा प्राइस अपडेट देखा गया है। हालांकि, टाटा ने क्रिएटिव मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमतों में क्रिएटिव मैनुअल के लिए 0.59% और क्रिएटिव ऑटोमैटिक वैरिएंट के लिए 0.55% की कमी की है। (TATA PUNCH)

जल्द लॉन्च होगी टाटा पंच सीएनजी :

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स अपने सीएनजी पोर्टफोलियो को तेजी से बढ़ा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की अगली सीएनजी कार टाटा पंच सीएनजी हो सकती है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई सीएनजी कार Tiago NRG CNG लॉन्च की है। इस हैचबैक कार से पहले बाजार में टाटा Tiago और Tigor CNG भी लॉन्च हो चुकी है। (TATA PUNCH)