Powerful Tractors : किसानों की टेंशन अब खत्म! ये हैं देश के सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, खींच सकते हैं इतना वजन, फीचर भी जबरदस्त, कीमत आपके बजट के अंदर...
Powerful Tractors: The tension of the farmers is over now! These are the most powerful tractors of the country, they can pull this much weight, the features are also tremendous, the price is within your budget... Powerful Tractors : किसानों की टेंशन अब खत्म! ये हैं देश के सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, खींच सकते हैं इतना वजन, फीचर भी जबरदस्त, कीमत आपके बजट के अंदर...




Powerful Tractors In India:
नया भारत डेस्क : भारत में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर्स बनाए जाते है जिसमे कई बड़े नाम आते है हालांकि, इसकी कीमत बहुत ज्यादा है लेकिन इंजन से जनरेट होने वाली पावर के मामले में इसका कोई मुकाबला नहीं है। लेकिन, इस लेख में सिर्फ John Deere 6120 B के बारे में ही जानकारी नहीं देंगे बल्कि आपको देश के सबसे पावरफुल 3 ट्रैक्टर्स के बारे में जानकारी देंगे। (Powerful Tractors In India)
1. Sonalika Worldtrac 90 Rx 4WD – लिफ्टिंग कैपेसिटी 2500 किलोग्राम :
सोनालिका वर्ल्डट्रैक 90 आरएक्स 4WD भारी-भरकम ट्रैक्टर है, इसकी परफॉर्मेंस बहुत शानदार है और यह किफायती कीमत पर उपलब्ध है. यह करीब 12 लाख रुपये का आता है. इसका इंजन 90 एचपी पावर जनरेट कर सकता है. इसमें 65 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इसमें भी पावर स्टीयरिंग आता है. यह ट्रैक्टर ढुलाई का काम अच्छे से कर सकता है. इसके अलावा, खेती के अन्य काम भी इससे किए जा सकते हैं. (Powerful Tractors In India)
2. New Holland TD 5.90 | लिफ्टिंग कैपेसिटी 3565 किलोग्राम
न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 ट्रैक्टर मॉडल भी काफी पावरफुल है. यह भारत में बिकने वाले सबसे पावरफुल ट्रैक्टरों में से एक है. इसकी कीमत करीब 26 लाख रुपये है. इसका इंजन 90 HP पावर जनरेट कर सकता है. इसमें 4 सिलेंडर इंजन मिलता है. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 110 लीटर की है. इसमें पावर स्टीयरिंग आता है. आप इस ट्रैक्टर से ढुलाई भी कर सकते हैं. इसके अलावा, कृषि के कामों जैसे- खेती, कटाई और ढुलाई आदि में भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. (Powerful Tractors In India)
3. John Deere 6120 B – लिफ्टिंग कैपेसिटी 3650 किलोग्राम :
जॉन डियर 6120बी भारी-भरकम और मुश्किल कामों के लिए है. यह बड़े टायरों के साथ आता है, जो ज्यादा ट्रैक्शन के लिए अच्छे होते हैं. इसकी कीमत लगभग 28 लाख रुपये है. इसमें 120 HP पावर जनरेट करने वाला 4 सिलेंडर इंजन मिलता है. बड़े पैमाने पर आलू की खेती और चारे की कटाई में इस ट्रैक्टर का सबसे अच्छा उपयोग किया जा सकता है. इसके अलावा, हैवी लोड वाली ट्रॉलियां ले जाने के लिए और हैरो से खेत जोतने के काम के लिए भी अच्छा है. (Powerful Tractors In India)