Amazon-Flipkart: धमाकेदार ऑफर पर शॉपिंग का सेल शुरू! यहां मिल रहा स्मार्टफोन, टीवी, फर्नीचर सहित कई प्रोडक्ट्स पर भारी Discount...
Amazon-Flipkart: Shopping sale begins on bang offers! Huge Discount on many products including Smartphone, TV, Furniture available here... Amazon-Flipkart: धमाकेदार ऑफर पर शॉपिंग का सेल शुरू! यहां मिल रहा स्मार्टफोन, टीवी, फर्नीचर सहित कई प्रोडक्ट्स पर भारी Discount...




Amazon-Flipkart December 2022 sale :
नया भारत डेस्क : अमेजन ग्रेट इंडियन सेल और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल शुरू हो गई है, जिसमें अलग-अलग सेगमेंट के टीवी पर कई ऑफर्स मिल रहे हैं. अमेजन से शॉपिंग करने पर ICICI Bank और फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने पर Axis Bank के कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को एकस्ट्रा 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शानदार ऑफर के साथ खरीदारी करने का मौका है. अमेजन पर 15 से 21 दिसंबर 2022 तक और फ्लिपकार्ट पर 16 से 21 दिसंबर 2022 तक सेल चल रहा है. अमेजन पर आप होम एंड फर्नीचर की खरीदारी पर 70 प्रतिशत तक के ऑफ पर पसंदीदा फर्नीचर खरीद सकते हैं. कंपनी इस सेल में नो कॉस्ट ईएमआई और पे ऑन डिलीवरी की भी सुविधा दे रही है. इसी तरह, फ्लिपकार्ट पर 16 से 21 दिसंबर 2022 तक बिग सेविंग डेज सेल की शुरुआत की है. इस सेल में आपको बेहतरीन डील, आकर्षक छूट, कैशबैक और ढेरों फायदे मिलेंगे. (Amazon-Flipkart December 2022 sale)
मोबाइल फोन और बड़े अप्लायंसेस :
फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल (Flipkart Big Saving Days Sale) में मोबाइल फोन और बड़े अप्लायंसेस सहित कई प्रोडक्ट्स शानदार बेनिफिट के साथ खरीद सकते हैं. एलईडी टीवी भी अच्छे डिस्काउंट पर ले सकते हैं. इस सेल में 21,990 रुपये का टीवी 13490 रुपये में मिल रहा है. साथ ही फैशन के कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, वॉशिंग मशीन, इलेक्ट्रिक केटली पर भी अच्छे ऑफर हैं. स्मार्टफोन-लैपटॉप पर भी अच्छी डील ऑफर किया जा रहा है. (Amazon-Flipkart December 2022 sale)
Flipkart पर भारी छूट पर मिल रहे ढेरों प्रोडक्ट :
अगर आप फ्लिपकार्ट पर आज से 21 दिसंबर तक एसबीआई कार्ड या कोटक महिंद्रा बैंक के कार्ड (क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड) से शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. यह आपको 2000 रुपये तक का डिस्काउंट दिला सकता है. यह डिस्काउंट पाने के लिए यहां एक बात का ध्यान रहे, ग्रोसेरी में कम से कम 2000 रुपये और दूसरी कैटेगरी की शॉपिंग कम से कम 5000 रुपये की होनी चाहिए. प्रति क्रेडिट कार्ड मैक्सिमम डिस्काउंट 1250 रुपये और प्रति डेबिट कार्ड पर 500 रुपये तक का मैक्सिमम बेनिफिट मिल रहा है. (Amazon-Flipkart December 2022 sale)
फर्नीचर पर शानदार ऑफर :
अमेजन पर चल रहे इंड ऑफ सेल (Amazon Home & Furniture End Of Season Sale) में आप भारी-भरकम छूट पर कुर्सियां, बेड, सोफा स्टडी डेस्क, मैट्रेस, आर्टिफिशियल प्लांट्स, सिंगल बेड, क्वीन बेड और किंग बेड, फोटो फ्रेम, एलईडी टेबल लैम्प खरीद सकते हैं. (Amazon-Flipkart December 2022 sale)