KTM 890 Adventure R: कार से भी तगड़े इंजन की मोटरसाइकिल से हटा पर्दा, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स...

KTM 890 Adventure R: The curtain removed from the motorcycle with a stronger engine than the car, you will get these great features... KTM 890 Adventure R: कार से भी तगड़े इंजन की मोटरसाइकिल से हटा पर्दा, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स...

KTM 890 Adventure R: कार से भी तगड़े इंजन की मोटरसाइकिल से हटा पर्दा, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स...
KTM 890 Adventure R: कार से भी तगड़े इंजन की मोटरसाइकिल से हटा पर्दा, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स...

KTM 890 Adventure R :

 

नया भारत डेस्क : ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में दमदार इंजन की मोटरसाइकिल लॉन्च की गई है जिसके सामने कार का इंजन भी कुछ नहीं है। भारत में KTM 890 Adventure R का launch Price: ऑटो मोबाइल की दुनिया में दमदार इंजन की इस मोटरसाइकिल ने प्रवेश किया है. जिसके समक्ष कार का इंजन भी फीका पड़ गया. केटीएम इंडिया (KTM India) की तरफ से अपने लेटेस्ट एडवेंचर बाइक को लॉंच कर दिया गया है। कंपनी द्वारा इंडिया बाइक वीक 2022 (India Bike Week 2022) के समय अपनी आगामी बाइक को अनवील किया गया है, जिसका नाम केटीएम 890 एडवेंचर आर (KTM 890 Adventure R) रखा गया है। आइए आपको हम इस मोटरसाइकिल के विषय में विस्तार से बताते हैं। (KTM 890 Adventure R)

KTM 890 Adventure R का इंजन कर से भी तगड़ा

केटीएम 890 एडवेंचर आर बाइक में कई बेहतरीन टूरिंग कैपेसिटी होते है जो इसमें 889cc और पैरेलल-ट्विन इंजन का पावर दे सकती है। मारुति सुजुकी अल्टो 800 (Maruti Suzuki Alto 800) के मुक़ाबले इसका इंजन ज़्यादा पावरफुल है।
आपको मारुति अल्टो 800 में 796cc इंजन का पावर मिल जाता है, जबकि न्यू केटीएम एडवेंचर आर में 889cc इंजन का पावर होता है। इसका इंजन 104 bhp के साथ 100 Nm पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। (KTM 890 Adventure R)

KTM 890 Adventure R के बेहतरीन फ़ीचर्स

अगर हम फ़ीचर्स की बात करें तो 6 स्पीड गियरबॉक्स है 2023 केटीएम 890 एडवेंचर आर में , जिसके नीचे की तरफ़ स्टील ट्यूब का फ्रेम दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में आपको प्रोग्रेसिव डैंपिंग सिस्टम रियर शॉक भी देखने को मिलता है । इसके फ्रंट की ओर में WP USD फोर्क समेत रियर में WP सोर्स मोनोशॉक दिया जाएगा। इसका बैक और फ्रंट दोनों यूनिट एडजस्टेबल है। इसमें फ्लैट सीट, हैंडलबार, एक अपस्वैप्ट एग्जॉस्ट और नकल गॉर्ड जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते है. (KTM 890 Adventure R)

अगर हम दूसरे फीचर्स की बात करें तो केटीएम 890 एडवेंचर आर में राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS और बहुत सारे राइडिंग एड भी होते हैं। 2023 मॉडल के सेकेंड अपग्रेड में नई TFT स्क्रीन और टॉगल स्विच के साथ कई राइडिंग मोड और भी अन्य सेटिंग शामिल हो सकते हैं। ये आने वाली एडवेंचर बाइक वर्टिकल स्टैक एलईडी हेडलैंप और लंबी विंडस्क्रीन के साथ होती है। सेफ्टी के लिए इसमें हैंडलबार गार्ड और बैली पैन है। हर साल की भाँति इस साल होने वाले इंडिया बाइक वीक में केटीएम 890 एडवेंचर आर को शोकेस किया है। (KTM 890 Adventure R)