बिग बैस टी20 लीग में बड़े-बड़े खिलाड़ियों से सजी टीम महज 15 रनों में हुई आलआउट जाने सब कुछ इस मैच के बारे में पढ़ें पूरी खबर

बिग बैस टी20 लीग में बड़े-बड़े खिलाड़ियों से सजी टीम महज 15 रनों में हुई आलआउट जाने सब कुछ इस मैच के बारे में पढ़ें पूरी खबर
बिग बैस टी20 लीग में बड़े-बड़े खिलाड़ियों से सजी टीम महज 15 रनों में हुई आलआउट जाने सब कुछ इस मैच के बारे में पढ़ें पूरी खबर

हम आपको एक ऐसे खबर से आज रूबरू करा रहे हैं जिसको पढ़कर आपको शायद यकीन ना हो पर यह सच है सिडनी के मैदान पर बिगबैश लीग के एक मैच में टी20 क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर बना। सिडनी थंडर्स की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स के 140 रनों का पीछा करते हुए महज 15 रन पर आल आउट हो गई। टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो सबसे कम टोटल का रिकॉर्ड टर्की के नाम है। उसे 2019 में चेक रिपब्लिक ने 21 रनों पर आउट किया था। उसने टर्की के खिलाफ 20 ओवर में 278 रन बनाए थे। थंडर ने बीबीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर बनाया। जनवरी 2015 में मेलबर्न रेनेगेड्स को डॉकलैंड्स स्टेडियम में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 12.4 ओवर में 57 रन पर आउट कर दिया गया था।

एडिलेड के दो प्रमुख गेंदबाज पीटर सिडल और राशिद खान को गेंदबाजी करने की जरूरत ही नहीं पड़ी। ब्रेंडन डोगेट ने थंडर के लिए केवल चार रन बनाए, जो 40 मिनट से कम समय तक चलने वाली एक पारी की एकमात्र बॉउंड्री से आए।

IPL-2017 का सबसे छोटा स्कोर RCB के नाम

IPL में सबसे छोटा स्कोर RCB ने बनाया है। टीम 2017 के एडीशन में KKR के खिलाफ 49 रन पर आउट हो गई थी। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 9 रन केदार जादव ने बनाए थे। KKR की ओर से नाथन कुल्टर नाइल, क्रिस वॉक्स और कोलिन डी ग्रैंडहोम को 3-3 विकेट हासिल हुए थे।