Electric Scooters: भारत में आया जबरदस्त ई-स्कूटर, टॉप-स्पीड और रेंज के हो जाएंगे फैन, स्मार्टफोन कंपैटिबिलिटी के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर...
Electric Scooters: Tremendous e-scooter came in India, will become fan of top-speed and range, many cool features will be available with smartphone compatibility…




Electric Scooters :
नया भारत डेस्क : भारत में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो गया है, जो कि Bounce Infinity Electric Scooter है। भारतीय बाजार में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश के ऐसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसमें आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही शानदार रेंज भी देखने को मिल जाते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इन स्कूटरों की कीमत भी काफी कम रखी गई है. इसीलिए अगर आप भी कोई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये शानदार स्कूटर्स आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. (Electric Scooters)
Electric Scooters
आपको बता दें कि Ola electric के कई शानदार elelctric scooters मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें मार्केट से अच्छा रिस्पांस मिला है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि कंपनी का एस 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं जिसमें एस 1 एयर, एस1 और एस1 प्रो शामिल हैं. इनमें क्रमशः 101, 121 और 181 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 8.5kW का पॉवर और 58 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूटर कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 79,999 रुपए रखी है. वहीं इसके साथ ही इसके टॉप वैरिएंट को खरीदने के लिए आपको करीब 1.40 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. (Electric Scooters)
Ather 450X
Ather के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5400 वाट का PMSM इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो कि एक 3.7 kWh के बैटरी पैक से जुड़ा हुआ है. इसको चार्ज होने में 5 घंटे 40 मिनट का समय लगता है और इसकी रेंज 60 किमी प्रति चार्ज है. यह दो वेरिएंट एथर 450 प्लस जेन 3 और एथर 450X जेन 3 में आता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.36 लाख रुपए रखी है. (Electric Scooters)
TVS iQube
TVS iQube में 4.4kW का एक इलेक्ट्रिक मोटर लगा है. यह मोटर 3kW की पावर और 33 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह दो वेरिएंट S और ST में उपलब्ध है. जिनकी टॉप स्पीड क्रमशः 78 किमी प्रति घंटे और 82 किमी प्रति घंटे है. इसमें 3.04kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो इसे 100 Km की रेंज प्रदान करता है. वहीं इसके टॉप मॉडल में 4.56kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है जो 145 km की रेंज देता है. (Electric Scooters)