रिश्वतखोर SI गिरफ्तार VIDEO: दारोगा ने ली घूस, विजिलेंस ने रंगे हाथ दबोचा, टीम को देखते ही निगले नोट, मुंह में हाथ डालकर उल्टी करा निकलवाए नोट, देखें वीडियो......

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. सब इंस्पेक्टर को चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. रंगेहाथ पकड़े जाने पर दारोगा ने रुपये मुंह में डालकर निगलने का प्रयास किया, मगर वह बच न सका. टीम ने उसे जमीन पर लेटा कर मुंह से रुपये निकाल लिए. उल्टी कराकर पैसे बाहर निकाले. भैंस चोरी के एक केस में फायदा पहुंचाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था.

रिश्वतखोर SI गिरफ्तार VIDEO: दारोगा ने ली घूस, विजिलेंस ने रंगे हाथ दबोचा, टीम को देखते ही निगले नोट, मुंह में हाथ डालकर उल्टी करा निकलवाए नोट, देखें वीडियो......
रिश्वतखोर SI गिरफ्तार VIDEO: दारोगा ने ली घूस, विजिलेंस ने रंगे हाथ दबोचा, टीम को देखते ही निगले नोट, मुंह में हाथ डालकर उल्टी करा निकलवाए नोट, देखें वीडियो......

Sub Inspector arrested, SI took bribe, Vigilance caught red handed

 

Faridabad: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. सब इंस्पेक्टर को चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. रंगेहाथ पकड़े जाने पर दारोगा ने रुपये मुंह में डालकर निगलने का प्रयास किया, मगर वह बच न सका. टीम ने उसे जमीन पर लेटा कर मुंह से रुपये निकाल लिए. उल्टी कराकर पैसे बाहर निकाले. भैंस चोरी के एक केस में फायदा पहुंचाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था. 

 

10 हजार की मांग की थी जिसमें से छह हजार पहले ले चुका था. SI अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. रिश्वत के पैसे भी आरोपी ने वहीं मंगाए थे. विजिलेंस की टीम ने आरोपी को समारोह से ही गिरफ्तार कर लिया. जैसे ही एसआई महेंद्रपाल ने पैसे लिए पहले से तैयार टीम ने आरोपी को दबोच लिया. रेड के दौरान हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के कार्यकारी अभियंता विनय अत्री को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था. 

 

विजिलेंस के इंस्पेक्टर श्योरन लाल की अगुआई में कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान एसआई महेंद्रपाल के साथ उसका परिवार शादी समारोह में मौजूद था. रिश्तेदारों के सामने बेज्जती होती देख आरोपी का बेटा विजिलेंस की टीम के साथ भिड़ गया और एसआई महेंद्रपाल को छुड़ाने का प्रयास भी किया. टीम ने एसआई महेंद्रपाल को भागने नहीं दिया. दो से तीन पुलिसकर्मियों ने आरोपी को दबोच रखा था. 

 

इस दौरान एसआई महेंद्रपाल ने सबूत मिटाने के लिए रिश्वत के पैसों को मुंह में डाल लिया. इससे पहले कि टीम पैसे मुंह से निकाल पाती एसआई महेंद्रपाल निगल गया. टीम एसआई महेंद्रपाल व उसके बेटे को विजिलेंस कार्यालय में ले आई. यहां किसी तरह टीम ने एसआई महेंद्रपाल को उल्टी कराकर पैसे बाहर निकाले. सेक्टर तीन निवासी शंभू यादव ने विजिलेंस में दी शिकायत में बताया कि उसकी डेयरी है. देखें वीडियो......

कुछ माह पहले उसने एक गाय देशराज नाम के व्यक्ति को 40 हजार रुपये में बेची थी. देशराज ने तीस हजार रुपये मौके पर दिए और दस हजार रुपये बाद में देने की बात कही. शंभू अपने बकाया पैसे लेने देशराज के पास आता जाता रहता था. आरोप है देशराज ने परेशान होकर शंभू के पोते के खिलाफ सेक्टर तीन चौकी में भैंस चोरी करने का आरोप लगाकर शिकायत दे दी. मामले की जांच आरोपी एसआई महेंद्रपाल कर रहा था. महेंद्र ने शंभू यादव के पोते को केस से बाहर करने और फायदा पंहुचाने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की.