Chimpanzee Viral Video: शराबी बंदर के बाद वायरल हो रहा नशेड़ी चिम्पांजी, मुंह में लगाई सिगरेट और फिर... देखिए कैसे फूंकने लगी सिगरेट...
Chimpanzee Viral Video : After drunken monkey, a drunken chimpanzee is going viral, put a cigarette in his mouth and then ... see how the cigarette started blowing... Chimpanzee Viral Video : शराबी बंदर के बाद वायरल हो रहा नशेड़ी चिम्पांजी, मुंह में लगाई सिगरेट और फिर... देखिए कैसे फूंकने लगी सिगरेट...




Chimpanzee Viral Video :
नया भारत डेस्क : हाल ही के दिनों में जानवरों के कई फनी (Funny Video) और हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) तेजी से वायरल हुए हैं. जिन्हें देख यूजर्स सकते में नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है. वीडियो में आप एक शख्स को चिम्पांजी के पिंजरे के पास खड़े होकर सिगरेट पीते हुए देख सकते हैं. हैरानी की बात ये है कि शख्स सिगरेट पीने के दौरान पैकेट से दूसरा सिगरेट निकालकर उसे चिम्पांजी को ऑफर कर देता है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि चिम्पांजी इंसानों को कॉपी करते हैं. यहां भी कुछ वैसा ही हुआ. शख्स से सिगरेट लेकर चिम्पांजी न केवल उसे होठों से लगाता है, बल्कि धुएं का छल्ला भी उड़ाने लगता है.
यहां देखिए नशेड़ी चिम्पांजी का वीडियो :