बीच सड़क चलती स्कूटी पर रोमांस VIDEO: अश्लीलता की हदें पार! चलती स्कूटी पर किस करते युवक-युवती का वीडियो वायरल... पुलिस ने लिया एक्शन... देखें वीडियो.....
Romance on moving scooty in middle of road, Video Viral, Video of young man and Minor girl kissing on moving scooty went viral




Romance on moving scooty in middle of road, Video Viral, Video of young man and Minor girl kissing on moving scooty went viral
Lucknow, Uttar Pradesh: लड़की और लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़का स्कूटी चलाता दिख रहा है। लड़की युवक की गोद में बैठकर उसे बाहों में भरकर गले लगाते हुए किस करती नजर आ रही है। पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना हजरतगंज क्षेत्र का मामला है। थाना हजरतगंज क्षेत्र में एक वीडियो संज्ञान में आया जिसमें एक युवक और युवती दोनों स्कूटी पर आपत्तिजनक तरीके से बैठ कर जा रहे थे।
उक्त वीडियो के आधार पर थाना हजरतगंज पर धारा 294, 279 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उक्त वाहन चालक की पहचान करते हुए स्कूटी को सीज किया गया है तथा चालक विक्की निवासी थाना क्षेत्र चिनहट उम्र 23 वर्ष के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। हजरतगंज पुलिस ने राजधानी की सड़कों पर खुलेआम अश्लीलता फैलाने वाले युवक और युवती को पकड़ लिया है। युवती नाबालिग है।
इन पर पब्लिक प्लेस पर अश्लीलता फैलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा मुकदमा दर्ज किया गया था। लड़के-लड़की के इस फिल्मी अंदाज में रोमांस को कुछ लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।