Stunt Viral News : स्टंट दिखाने के चक्कर में कमर तुड़वा बैठी लड़की, नज़ारा देख साथ में स्टंट क्र रहे लड़के की भी हो गयी हालत खराब- देखें वीडियो...
Ladki Ka Video: The girl broke her back while performing stunts, seeing the scene, the condition of the boy performing the stunts also worsened- watch the video... Ladki Ka Video: स्टंट दिखाने के चक्कर में कमर तुड़वा बैठी लड़की, नज़ारा देख साथ में स्टंट क्र रहे लड़के की भी हो गयी हालत खराब- देखें वीडियो...




Stunt Viral News :
नया भारत डेस्क : स्टंट से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर नियमित अंतराल से अपलोड किए जाते हैं. इसमें लड़के-लड़कियों के अलावा बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहते हैं. कभी कोई ऊंचाई से जंप करता नजर आता है तो कभी कोई साइकिल और बाइक से स्टंट दिखाने लगता है. लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है वो है तो स्टंट से ही जुड़ा लेकिन लोगों के लिए एक सबक भी है. वीडियो एक लड़का-लड़की से जुड़ा है, जो जंप लगाकर सीढ़ियों पर कूदना चाहते हैं. लेकिन इसी दौरान हादसा हो जाता है. (Stunt Viral News)
चोट लगवा बैठी स्टंटबाज लड़की, देखें वीडियो-