मिल गया रियल लाइफ हल्क! धमाल मचाने आ गया हल्क का चचेंरा भाई….क्या आप भी हैं सुपर हीरो हल्क के दीवाने, वीडियो देखकर हैरान रह गए लोग….
मार्वल कॉमिक्स के सुपरहीरो ‘हल्क’ (Real life Hulk) को तो आप जानते ही होंगे. एवेंजर्स मूवी में उसके किरदार की बहुत तारीफ होती है Got Real Life Hulk! Hulk's cousin has come to rock….Are you also a fan of superhero Hulk?




Got Real Life Hulk! Hulk's cousin has come to rock….Are you also a fan of superhero Hulk?
डेस्क : मार्वल कॉमिक्स के सुपरहीरो ‘हल्क’ (Real life Hulk) को तो आप जानते ही होंगे. एवेंजर्स मूवी में उसके किरदार की बहुत तारीफ होती है और बच्चों से लेकर जवान तक, सब उसके मुरीद हैं. मगर वो सिर्फ फिल्मों का एक काल्पनिक किरदार है. असल जिंदगी में हल्क जैसी ताकत होना असंभव लगता है, मगर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको लगेगा कि असंभव चीजें भी संभव हो सकती हैं. वीडियो (Man lift viral video) में आपको असली दुनिया का हल्क नजर आएगा जो शक्ति में उससे कम नहीं लग रहा है.यह विडियो छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रहने वाले आकाश सिन्हा नामक व्यक्ति का सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ।आकाश पेशे से civil Engg है और अपने मित्रों के बीच Hulk के नाम से जाने जाते है ।इनका विडियो सोशल मीडिया में काफ़ी वायरल हो रहा है ….देखिए विडियो.....