MAHINDRA BOLERO 2022: शानदार माइलेज के साथ मार्केट में लॉन्च हुई न्यू बोलेरो और महिन्द्रा थार को भी किया पीछे जानिए फीचर्स...

MAHINDRA BOLERO 2022: New Bolero and Mahindra Thar launched in the market with great mileage, know the features behind... MAHINDRA BOLERO 2022: शानदार माइलेज के साथ मार्केट में लॉन्च हुई न्यू बोलेरो और महिन्द्रा थार को भी किया पीछे जानिए फीचर्स...

MAHINDRA BOLERO 2022: शानदार माइलेज के साथ मार्केट में लॉन्च हुई न्यू बोलेरो और महिन्द्रा थार को भी किया पीछे जानिए फीचर्स...
MAHINDRA BOLERO 2022: शानदार माइलेज के साथ मार्केट में लॉन्च हुई न्यू बोलेरो और महिन्द्रा थार को भी किया पीछे जानिए फीचर्स...

MAHINDRA BOLERO 2022 :

 

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Mahindra नए मॉडल लाने के साथ ही, पुरानी गाड़ियों को भी अपडेट करती जा रही है. कंपनी स्कॉर्पियो का एक नया मॉडल Scorpio N लेकर आई और साथ ही पुरानी स्कॉर्पियो को भी अपडेट करते हुए Scorpio Classic बना दिया है. अब बारी बोलेरो की है. रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा जल्द ही बाजार में नई बोलेरो (2022 Mahindra Bolero) लाने जा रही है. हाल ही में बोलेरो को कंपनी के नए लोगो के साथ सड़क पर टेस्ट करते देखा गया है. (MAHINDRA BOLERO 2022)

यह संभावना है कि 2022 महिंद्रा बोलेरो नए ट्विन पीक लोगो को आगे की तरफ ले जाएगा, क्योंकि इसमें एक रिवाइज्ड रेडिएटर ग्रिल है. इसमें थोड़े बदले हुए फॉग लैंप्स भी हो सकते हैं. पीछे की तरफ बोलेरो में नया लोगो वाला एक स्पेयर व्हील कवर मिल सकता है. और यहां तक कि टेल लैंप के लिए चमक पैटर्न भी थोड़ा बदला जा सकता है. साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल की तरह ही है और इसमें बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. (MAHINDRA BOLERO 2022)

पहले की तरह होगा इंजन:

2022 महिंद्रा बोलेरो के इंजन की बात करें तो इसमें पहले की तरह 1.5-लीटर इंजन मिलता रहेगा. यह इंजन 75bhp की पीक पावर और 210Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है. इस थ्री-सिलेंडर ऑयल बर्नर में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑफर पर मिलता है. (MAHINDRA BOLERO 2022)

अगले महीने से शुरू हो रही नई स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी: 

महिंद्रा 26 सितंबर से बिल्कुल नई स्कॉर्पियो-एन एसयूवी की डिलीवरी शुरू करने के लिए तैयार है. कंपनी को एसयूवी के लिए 1 लाख बुकिंग मिल चुकी हैं. नई एसयूवी के लिए ऑनलाइन बुकिंग 15 अगस्त से शुरू हुई थी और 30 मिनट के भीतर महिंद्रा को बुकिंग विंडो बंद करनी पड़ी, क्योंकि एसयूवी के लिए 1 लाख बुकिंग हो गई थी. नई स्कॉर्पियो के लिए भारत का क्रेज ऐसा रहा है कि बुकिंग पहले से ही बड़े प्रीमियम पर क्लासिफाइड पर बेची जा रही है. (MAHINDRA BOLERO 2022)

इस महीने लॉन्च होगी नई बोलेरो: 

उम्मीद है कि महिंद्रा फेस्टिव सीजन से पहले अक्टूबर नवंबर में नई 2022 बोलेरो लॉन्च कर सकती है. यह कंपनी 26 सितंबर से हाल ही में लॉन्च की गई स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी भी शुरू करने के लिए तैयार है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर महिंद्रा एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट का भी टीजर जारी किया है. नई एसयूवी में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव, नए फीचर्स और ज्यादा पावरफुल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल देखने को मिल सकता है. (MAHINDRA BOLERO 2022)