Lenovo Ideapad 320 Core i3 6th Gen: लेनोवो ने लॉन्च किया सबसे सस्ता i3 लैपटाॅप, कीमत जान आप भी रह जाएंगे दंग...
Lenovo Ideapad 320 Core i3 6th Gen: Lenovo launched the cheapest i3 laptop, you will also be stunned to know the price... Lenovo Ideapad 320 Core i3 6th Gen: लेनोवो ने लॉन्च किया सबसे सस्ता i3 लैपटाॅप, कीमत जान आप भी रह जाएंगे दंग...
Lenovo Ideapad 320 Core i3 6th Gen:
लेनोवो ने भारतीय बाजार में अबतक का सबसे सस्ता लैपटॉप लॉन्च किया है। अगर आप अपने लिए कोई नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। जी हां ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इस समय i3 लैपटॉप्स 30 हजार रुपये से कम में मिल रहे हैं। वहीं बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के बाद तो कीमत को बेहद कम किया जा सकता है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ आप तभी ले सकते हैं, जब आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले लैपटॉप की कंडीशन और मॉडल सही होगा। आइए Lenovo, ASUS और HP के इन लैपटॉप के बारे में विस्तार से जानते हैं... (Lenovo Ideapad)
ऑफर की बात करें तो Lenovo Ideapad 320 Core i3 6th Gen की कीमत 30,190 रुपये है, लेकिन 15% छूट के बाद 25,490 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर की बात करें तो SBI Mastercard डेबिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत तक बचत हो सकती है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो पुराना या मौजूदा लैपटॉप एक्सचेंज करने पर 17,750 रुपये तक बचा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर कीमत 7,740 रुपये तक कम हो सकती है। (Lenovo Ideapad)
HP 15q Core i3 7th Gen:
ऑफर को देखते हुए HP 15q Core i3 7th Gen की कीमत 33,979 रुपये है, मगर 13% छूट के बाद 29,390 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर को देखते हुए SBI Mastercard डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत तक बचा सकते हैं। वहीं Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक पा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के लिए पुराना या मौजूदा लैपटॉप एक्सचेंज करने पर 17,750 रुपये तक बचत हो सकती है। (Lenovo Ideapad)
ASUS VivoBook 15 Core i3 10th Gen:
ऑफर के मामले में ASUS VivoBook 15 Core i3 10th Gen की कीमत 43,990 रुपये है, लेकिन 34 प्रतिशत छूट के बाद 28,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के मामले में पुराना या मौजूदा लैपटॉप एक्सचेंज करने पर 17,750 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। बैंक ऑफर के मामले में SBI Mastercard डेबिट कार्ड से पेमेंट पर 10 प्रतिशत तक बचत की जा सकती है। (Lenovo Ideapad)
Sandeep Kumar
