Toyota Electric Car: टोयोटा ला रही है नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, एक बार फुल चार्जिंग पर चलेगी 450 Km, देखें लुक-फीचर्स...
Toyota Electric Car: Toyota is bringing new electric SUV, will run 450 Km once full charging, see look-features... Toyota Electric Car: टोयोटा ला रही है नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, एक बार फुल चार्जिंग पर चलेगी 450 Km, देखें लुक-फीचर्स...




Toyota Electric Car :
नया भारत डेस्क : जापानी वाहन निर्माता कंपनी Toyota ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। यह कार पिछले कुछ समय से अपने खूबसूरत डिज़ाइन और जबरदस्त रेंज के चलते सुर्खियों में रही है। टोयोटा की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही अपनी एक धांसू कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू रेंज के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि टोयोटा अपनी नई Innova Electric कि टेस्टिंग कर रही है. साथ ही माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार को जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है. (Toyota Electric Car)
आपको बता दें कि यहां यह जानना जरूरी है कि टोयोटा ने इस साल की शुरुआत में इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में इनोवा ईवी कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था. अब इस इलेक्ट्रिक एमपीवी को पहली बार इंडोनेशिया की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. (Toyota Electric Car)
Toyota Electric Car Design
इसके साथ ही आपको बता दें कि Innova EV कॉन्सेप्ट नई Zenix/Hycross पर आधारित नहीं है. वास्तव में, यह भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध Innova Crysta पर विकसित की गई है. इनोवा इलेक्ट्रिक का ओवरऑल सिल्हूट क्रिस्टा के जैसा ही दिखता है. हालांकि इसे कुछ अलग दिखाने के लिए टोयोटा ने कुछ ईवी-ओनली डिजाइन एलिमेंट्स को शामिल किया है. फ्रंट में ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल और बिल्कुल नया फ्रंट बम्पर दिया गया है. हेडलैम्प सेटअप और लोगो पर नीला रंग दिखाई दे रहा है. (Toyota Electric Car)
Toyota Electric Car Features
कंपनी अपनी इस धांसू कार में काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध करा सकती है. इसमें नए अलॉय व्हील्स हैं और इसके इलेक्ट्रिक नेचर को दिखाने के लिए किनारों पर नीले ग्राफिक्स जोड़े गए हैं. इनोवा इलेक्ट्रिक का इंटीरियर ICE वर्जन जैसा ही है. यह एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 3-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ब्लू ग्राफिक्स के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि के साथ आता है. (Toyota Electric Car)